Jind News: Money bag and other items stolen from liquor shop
जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव में स्थित एक शराब के ठेके में अज्ञात चोरों ने सेंध मारी करते हुए शराब के ठेके में रखें रूपों का गल्ला सहित अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस शिकायत में जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव सुदकेन खुर्द निवासी महिपाल ने बताया कि वह पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव मोहम्मद खेड़ा में स्थित बस स्टैंड के पास शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। हर रोज की तरह वह रात को शराब ठेके को बंद करके उसके अंदर सो गया था। लेकिन जब उसकी आंख खुली तो देखा कि ठेके के पीछे की चदर उखड़ी हुई है।
जब उसने उठकर ध्यान से देखा तो शराब ठेके के अंदर रखा रूपों का गल्ला, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और शराब ठेके पर लगा वाई-फाई गायब मिला। उसने अपने तरीके से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
जींद कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा का सामान चोरी,
जींद में चोरों के निशाने पर किसानों के उपकरण, पोंकरी खेड़ी में आधा दर्जन किसानों के चोरी,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.