Jind News: Cyclist dies in Julana road accident
सड़क हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़। |
हरियाणा न्यूज/जुलाना : जींद रोहतक मार्ग पर जुलाना क्षेत्र के गांव किलाजफरगढ़ में रविवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा उसे समय हुआ जब एक व्यक्ति घर से साइकिल पर सवार होकर अपने खेत में जा रहा था तो फ्लाईओवर के पास एक कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव किलाजफगढ़ निवासी करीब 40 वर्षीय रणबीर सिंह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर खेत में जा रहा था। जब वह गांव के जींद रोहतक रोड पर बने फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार उसके साइकिल में टक्कर मार दी, जिसके कारण साइकिल सवार रणवीर सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
गंभीर रूप से घायल रणबीर सिंह को उपचार के लिए जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। जब उसके परिजन गंभीर रूप से घायल रणबीर सिंह को रोहतक की गई लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई कुलदीप के बयान पर कार्रवाई करते हुए कार चालक किलाजफरगढ़ निवासी मंदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:-
कांग्रेस नेता डॉक्टर चौधरी बोल : धर्म जात के नाम पर बांटने वाली सरकार का आया जाने का वक्त,
Top News Today: दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, चरखी दादरी में बहन की ससुराल में फायरिंग कर हत्या,
प्रिंसिपल ने छात्रा से की बेरहमी से मारपीट, कपड़ों में निकला बाथरूम ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.