Site icon Daily Haryana News – Daily Haryana ताजा समाचार

Jind News : जुलाना में लाइब्रेरी के बाहर छात्र पर हमला, पीजीआई में भर्ती

Jind News in Hindi : Student attacked outside library in lajwana khurd Julana

लजवाना खुर्द में लाईब्रेरी के बाहर युवक पर हमला, पीड़ित ने दर्ज करवाई शिकायत


हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लजवाना खुर्द में एक युवक पर लाइब्रेरी में जाते समयजानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। अचानक हुए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जुलाना के अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 जींद जिले के गांव लजवाना खुर्द निवासी विजय ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वो बीए की भी की पढ़ाई कर रहा है। गांव की मुख्य चौपाल में युवाओं के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी बनाई हुई है और वो भी अक्सर इस लाइब्रेरी में पढ़ने जाता है। वो 11 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे गांव की मुख्य चौपाल में स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वो चौपाल के गेट खोलकर लाइब्रेरी में प्रवेश किया, अचानक सात-आठ लड़के हाथों में डंडे और बिंडे लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।

विजय के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और उसे छुड़वाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। इस हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों ने उपचार के लिए जुलाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर ऊसका उपचार चल रहा है। 

हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित विजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। विजय ने अपने बयान में दावा किया कि हमलावरों में से एक युवक को वह पहचानता है, जिसका नाम साहिल पुत्र महाबीर (जाति जाट, निवासी लजवाना खुर्द) है। जबकि अन्य 6-7 हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।


पुलिस जांच में जुटी, मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल हमले के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।


Exit mobile version