Jind News, Kaithal district youth accused of kidnapping girl, missing from another village
जींद शहर व गांव से युवतियां लापता
जींद शहर और नजदीकी गांव से एक-एक लड़की लपटे होने का मामला सामने आया है। जींद शहर के झांझ गेट से लता लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय बेटी को कैथल जिले का युवक बहला फुसलाकर ले गया है। जबकि दूसरी लड़की की शिकायत सदर थाने में दर्ज करवाई गई है।
झांझ गेट से बिन बताए घर से निकली
जींद शहर के झांझ गेट निवासी एक व्यक्ति ने सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 1 जनवरी की शाम को करीब 4:15 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक अपने घर वापस नहीं आई तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले। उसके बाद उन्होंने अपने बेटी को अपने रिश्तेदारों में काफी तलाश की लेकिन लड़की का कुछ अता-पता नहीं लगा। जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि मेरी बेटी को कैथल जिले का अनिल बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़ित ने बताया कि उसे डर है कि कहीं वह उसकी बेटी के साथ कोई भी अप्रिय घटना या वारदात कर सकता है।
पाथरी गांव से युवती लापता, परिजन गए थे अंतिम सस्कार में
सदर थाना जीन्द में दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह गांव लखमीरवाला (पाथरी) का स्थाई निवासी हुं । उसकी बेटी घर पर ही रहती थी । कल मेरे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हम सब गए हुए थे । लड़की घऱ पर अकेली थी, जब हम वापस आए तो वह हमें घर पर नही मिली। हमने उसे गांव व आस पड़ोस में व अपनी जान पहचान व रिश्तेदारियों में ढुंढा लेकिन वह कही नही मिली । हमारी गुमशुदा बेटी की शिकायत दर्ज की जाए। जींद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्द कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.