हांसी झुगियों में रहने वाली युवती 60 हजार रूपए लेकर लापता

जींद मनोहरपुर गांव से महिला एक लाख व जेवरात लेकर रात को भागी, 15 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चों की है मां

Jind Manoharpur village Women fled at night with Rs 1 lakh and jewellery

 

Jind News : जींद के नजदीकी गांव मनोहरपुर से एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है और उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। आरोप है कि महिला घर से जाते समय करीब एक लाख रूपए व जेवरात भी साथ ले गई।

जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव मनोहरपुर निवासी राजेश ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी सीमा 25 मार्च की सुबह करीब चार बजे बिना कुछ कहे घर से चली गई। जब सुबह वो उठे तो सीमा घर पर नहीं मिली। उन्होंने अपने घर व आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

राजेश ने बताया कि उसके बाद वो और उसके परिजन सीमा की तलाश में इधर उधर भटकते रहे, परंतु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जब उसने घर पर आकर सामान चैक किया तो घर में रखे एक लाख रूपए, चार तोले सोने के जेवरात गायब मिले। वहीं राजेश ने बताया कि 21 मार्च को भी उसके बीस हजार रूपए निकले हुए मिले। लेकिन तब तक उसको सीमा पर कोई शक नहीं था।

राजेश ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले उतराखंड के चम्बा जिले के कस्बा नकोट के गांव थान निवासी सीमा के साथ हुई थी और शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि सीमा तीन बच्चों को पैदा करने व इतने साल उसके साथ बिताने के बाद ऐसे रात को पैसे व जेवरात लेकर भाग जाएगी। जींद सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके सीमा की तलाश शुरू कर दी है।

 


Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading