Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

JIND HANSI ROAD ACCIDENT : नारनौंद में वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर 

Fb img 1682825487110


Narnaund News : जींद हांसी रोड़ पर रविवार की देर शाम नारनौंद मैं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के नारनौंद के जींद रोड़ पर एक गाड़ी की टक्कर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया। वाहन चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। दोनों युवक जींद से बाइक पर सवार होकर अपने गांव पेटवाड़ जा रहे थे।

नारनौंद रोड़ एक्सीडेंट में मृतक मंदीप शर्मा।

इस सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी मनदीप शर्मा के रूप में हुई है। जबकि दूसरा युवक भी गांव पेटवाड़ का ही रहने वाला अमित पुत्र अशोक दुहन बताया जा रहा है। दोनों युवक किसी काम से जींद गए हुए थे। जब वो जींद से अपने गांव आ रहे थे कि गांव भैणी अमीरपुर के पास गाड़ी की चपेट में आ गए और हादसा हो गया। गाड़ी के साथ हुआ है और गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर ले गया।

नारनौंद सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक।

हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस सड़क हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही वो भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन उससे पहले ही गांव पेटवाड़ के व्हाट्सएप ग्रुप में इन दोनों की फोटो वायरल हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई मनोज की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक तीन भाई थे। मृतक दूसरे नंबर का था और उसकी उम्र 32 साल थी।

हिसार में पिता ने बेटे और बहू को मारी गोली, खुद फंदे पर लटका,

किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर, किसानों ने बनाई आगामी रणनीति,

Share this content:

Exit mobile version