Jind Gohana Road jam: Jam was done by placing the dead body, Bunty of village Pega died during treatment
पेगा गांव के युवक की बंधक बनाकर पीटने व करंट लगाने से उपचार के दौरान मौत के मामले में लगाया जाम
Haryana News Today : जींद जिले के गांव पेगा में करीब एक सप्ताह पहले गांव के ही को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी। हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। Bunty Murder case से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को जींद एसपी कार्यालय के बाहर जींद गोहाना रोड़ पर रखकर जाम लगा दिया। ( Jind News in Hindi )
शनिवार की शाम को जींद गोहाना रोड़ पर अचानक सड़क पर लंबा जाम लग गया। अचानक से लगे इतने लंबे जाम के कारण वाहन चालक अपने वाहनों से उतरकर जब आगे पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग एक युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाए हुए हैं। पूछने पर पता चला कि करीब एक सप्ताह पहले गांव पेगा के बंटी को गांव के कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की थी और करंट लगाया था जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ( Jind murder case)
अलेवा थाना पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और वह सपा से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें सपा से मिलने नहीं दिया। जाम लगने की सूचना मिलते हैं पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण एसपी से मिलने की मांग पर अड़े रहे और करीब पौने घंटे तक जाम लगने के बाद मृतक के परिवार और ग्रामीणों को एसपी सुमित कुमार से मिलाया गया। ( Pega bunty murder case )
एसपी सुमित कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बाकी बचे आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में अब हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है। पुलिस निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसे कठोर सजा दिलवाई जाएगी। एसपी के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया और मृतक के परिजन शव को उठाकर गांव के लिए रवाना हुए।
बंटी हत्याकांड में इनके खिलाफ मामला दर्ज
अलेवा थाना पुलिस ने गांव पेगां निवासी मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, संदीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, रणधीर की पत्नी, वजीर, वजीर की पत्नी के खिलाफ अपहरण करंट लगाने व मार पिटाई करने का केस दर्ज किया था और अब इसमें हत्या की धारा को जोड़ा गया है।
छह बहनों पर इकलौता भाई था बंटी
बंटी के पिता करतार सिंह की साढ़े तीन माह पहले हृदय गति रूकने से देहांत हो गया था। इसके बाद उसकी मां सुदेश अपनी छह बेटियों व एक बेटे का पालन पोषण खुद ही कर रही थी। जहां पर सुदेश के साथ उसका बेटा बंटी खेतीबाड़ी में सहयोग करता था। परिजनों ने बताया कि बंटी प्रतिदिन खाना खाने के बाद रात को पशुओं की रखवाले के लिए पशुबाड़े में सोने के लिए जाता था। छह अक्टूबर रात को भी खाना खाकर वहां पर गया था, लेकिन सुबह वहां पर नहीं मिला।
मृतक की मां पेगा गांव की सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 6 अक्टूबर की रात को उसका बेटा 18 वर्षीय बंटी अपने पशुओं के पास सोने के लिए घर से चला गया था और जब सुबह वह उठकर अपने पशु बाड़े में पशुओं को चारा डालने के लिए पहुंची तो वहां पर उसका बेटा बंटी नहीं मिला लेकिन उसकी बाइक वहीं पर खड़ी हुई थी। सुदेश ने बताया कि जब उसने इस बारे में आसपास पता किया तो पता चला कि गांव के ही जगबीर सिंह के परिवार ने उसके बेटे को सतेंद्र के घर में बंधक बनाया हुआ है और उसके साथ मारपीट कर उसे जान से करने के लिए उसे करंट लगाया गया है।
सुदेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए सलेंद्र के घर पर पहुंची तो पता चला कि उसके बेटे को उपचार के लिए जिनके नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा गया है तो वह तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि उसका बेटा अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ दर्द से तड़प रहा है और उसके पास गांव का ही मनजीत खड़ा हुआ था।
जब सुदेश ने मंजीत से अपने बेटे बंटी की इस हालात के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उन्होंने ही उसके बेटे को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की है और यह कहते ही वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद वह अपने बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां पर करीब 6 दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए उसका बेटा बंटी आखिरकार मौत से हार गया और उसकी मौत हो गई।
सुदेश ने बताया कि जब उसने अपने बेटे बंटी को संभाला तो उसके हाथ और पांव पर बिजली का करंट लगने के निशान मिले थे। लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते हैं वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था और डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए रोहतक विजय रेफर कर दिया था लेकिन वह अच्छे उपचार के लिए हिसार के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां पर शुक्रवार को उपचार के दौरान बंटी की मौत हो गई।
हत्या की धारा को जोड़ा: डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि छह अक्टूबर को गांव पेगां निवासी सुदेश ने उसके वेटे का अपहरण करके मार पिटाई करने का 13 लोगों पर केस दर्ज करवाया था। अब युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसलिए इस मामले में हत्या करने की धारा को भी जोड़ दिया गया हैं। इस मामले में आरोपित गांव पेगां निवासी मंजीत, जयबीर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
हिसार में भाजपा नेता गिरफ्तार, बस में जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़, बस में यात्रियों ने की भाजपा नेता की धुनाई
हिसार में भाजपा नेता गिरफ्तार, बस में जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़, बस में यात्रियों ने की भाजपा नेता की धुनाई
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.