Jind Haryana News: Stirred by the death of a detainee in Jind jail; Family members allege death due to police torture.
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जेल में बंद एक हवालाती की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते हैं जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की परमजीत से परमजीत की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआईए पुलिस द्वारा भैंस चोरी के मामले में पकड़े गए हवालाती सफीदों क्षेत्र के गांव मिलकपुर निवासी परमजीत की बीती रात अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
![]() |
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे हवालाती मृतक के परिजन। |
पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परमजीत ने पहली बार किसी के बहकावे में आकर चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई। परमजीत की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। लेकिन पुलिस कार्रवाई करें तब भी लोग पुलिस को ही कसूरवार बताते हैं कि उनके व्यक्ति को बिना कसूर के ही जेल में बंद कर दिया, चाहे उसकी जिंदगी अपराध करते करते अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई हो। अगर किसी मामले में आरोपित पुलिस को चकमा देकर कार्रवाई से बच जाता है तो उन मामलों में पुलिस पर अक्सर मिली भगत के आरोप लगाए जाते रहे हैं।
गौरतलब है कि सीआईए पुलिस ने बोहली से भैंस चोरी करने के मामले में सफीदों क्षेत्र के गांव मिलकपुर निवासी परमजीत और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कमहेड़ा निवासी नीतू को 1 फरवरी को गिरफ्तार अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में परमजीत ने खुलासा करते हुए बताया था कि उसके मामा के लड़के अंग्रेज सिंह ने कहा था कि अगर पैसे कमाने हैं तो भैंस चोरी का धंधा शुरू कर दे और उसका साथ दें और जहां से आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाएं, ऐसी जगह को देख उसे बता देना
अंग्रेज सिंह के कहे मुताबिक उन्होंने देखा कि गांव बोहली धर्मगढ़ रोड़ पर खेतों में बने पशु बाड़े में रात के समय अकेला नौकर ही रहता है तो उन्होंने वहां से भैंस चोरी करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक जब वो भैंस चोरी कर ले जा रहे थे तो नौकर की होशियारी से पकड़े गए थे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
सोमवार शाम की बड़ी खबर: दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
राम-रहीम के डेरे के पास दो कारों में टक्कर
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Discover more from AH News - The Haryana, ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.