जींद जिले के अलग-अलग गांव से एक विवाहिता सहित चार युवती लापता
KPS Haryana News Today :
जींद जिले के अलग-अलग क्षेत्र से एक ही साथ एक विवाहिता सहित चार युवतियों के लापता होने का मामला सामने आया है। जिम उचाना क्षेत्र से एक युवती और बाकी तीन मामले जींद शहर और उसके आसपास के गांव से सामने आए हैं। इनमें से एक युवती अपने ही ममेरे भाई के साथ भाग गई। संबंधित पुलिस थानों में पीड़ित परिवारों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल नही तो घर से फरार हुई विवाहिता और ना ही किसी युवती का कोई सुराग मिल पाया है।
खरक रामजी गांव से विवाहिता लापता
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खरक रामजी निवासी सुरेश उसकी पत्नी किरण दिनांक 22.02.2025 को सुबह 10 बजे के करीब बिना बताए घर से कहीं चली गई है । हमने आस पास सभी रिश्तेदारियो मे पता कर लिया लेकिन कोई पता नही चल पाया है। जिसका हुलिया इस प्रकार से है नाम किरण , उम्र 30 वर्ष , कद 5 फुट 2 इंच , रंग सावलां चेहरा गोल , गाजरी रंग का सुट व सलवार डाले हुये है । अब तक हम अपने तौर पर तलाश कर रहे थे।
मामा के लड़के के साथ युवती रात के अंधेरे में फरार
CRSU JIND चौंकी पुलिस को दी शिकायत में अशरफगढ़ निवासी एक युवक ने बताया कि मेरी बहन घर से दिनांक 23 फरवरी को रात के 11 बजे के बाद घर से चली गई है । जिसकी जन्म तिथी 26/01/2006 है BA IInd Year में जींद कालेज में पढती थी । जिसका हुलिया कुछ इस प्रकार से है कि रंग सावंला , चेहरा लम्बा , शरीर पतला , कद 5 फुट 2 इंच , उम्र 19 साल कपडे जीन्स और टाप पहन रखे थे । टाप का रंग काला और जीन्स का रंग नीला और पैरो में जुती पहनी हुई थी । जो की हमे पता है कि मेरे मामा के लड़के पवन के साथ गई है और आज तक हम किरण की तलाश करते रहे जो नही मिली । कृपया करके इसकी तलाश की जाए।
जींद के सिविल लाइन थाना पुलिस को Missing Complained देते हुए शिव कालोनी जीन्द निवासी एक महिला ने बताया कि है उसके 4 बेटी व 1 बेटा है। दो बड़ी बेटियो की शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर की बेटी स्कीन मास्टर नजदीक कुन्दन सिनेमा के पास कार्य करती थी। 24 फरवरी को सुबह रोजाना की तरह काम से गई थी लेकिन शाम को घर नही आई। उसकी हमने अपनी तरफ से पुरी खोज की लेकिन हमे उसका कोई पता नही चला । उसका मो0न0 भी बंद आ रहा है। लडकी का हुलिया कद- 5.3 फुट, रंग –सावंला, शरीर पतला, लाल रंग का सुट पहना हुआ है पांव मे जुती पहने हुए थी लडकी उम्र 21 वर्ष है।
उचाना क्षेत्र के गांव से युवती को गांव का ही युवक लेकर फरार
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में घूसों कलां गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि मैं गाँव घसो कलां का निवासी हूँ। दिनाक 23-24/02/2025 की रात करीब 12.30 बजे मेरे घर से मेरी बेटी को गांव का ही मोनू शर्मा बहला –फुसलाकर अपने साथ कही ले गया । मेरी बेटी की उम्र 22 वर्ष , कद 5 फुट 2 ईंच , रंग गौरा है । जो हम अब तक अपने सतर पर तलाश अपनी जान – पहचान व रिश्तेदारियो मे करते रहे। लकिन अब तक उसके बारे कुछ मालुम नही हुआ । आपसे निवेदन है कि आप मेरी बेटी की तलाश करके उसे मोनु के चुंगल से मुक्त करवाये ।
हरियाणा की बड़ी खबरें
हिसार जिले में बड़े स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana) ,
Lakshya Murder : लापता किशोर का शव नहर में मिला, जूते की डोर से बंधे मिले हाथ,
Narnaund Girl Missing: नारनौंद से सट्टे गांव से युवती लापता,
Crime News : महिला व बेटे पर कष्ट बता आधे तोले की बाली ठगी,
हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, शादी से परेशान होकर बिगड़ा मानसिक संतुलन ,
हरियाणा न्यूज मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें ,
हरियाणा की ताजा खबर अब गुगल न्यूज पर पढ़ें,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.