Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Jind Crime News: पिल्लू खेड़ा मंडी में घर के बाहर सो रहे डेंटर पर तेजधार हथियार से हमला

Jind Crime News: dentist sleeping outside his house in Pillu Khedra Mandi was attacked with sharp weapon

हरियाणा न्यूज पिल्लूखेड़ा : पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव में घर के बाहर गली में सो रहे एक डेंटर पर गांव के ही युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल डेंटर को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही युवक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Jind News Today)

पुलिस को दी शिकायत में गांव बिटाणी निवासी मोहित ने बताया कि वह डेंट पेंट का काम करता है और गांव में ही रहता है। 17 जुलाई की सुबह करीब 4:30 बजे जब वह अपने घर के बाहर गली में चारपाई लगाकर सो रहा था तो उनके ही गांव के विनोद ने लकड़ी काटने वाले दरांत से उसके सिर में वार कर दिया। जब उसने उठकर उसका विरोध किया और पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर से उसके कंधे पर दरांत से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर से खून बहने लगा। ( Jind Haryana News)

मोहित ने बताया कि उसके चलाने की आवाज सुनते ही उसके परिवार के लोग उसके पास आए तो हमलावर युवक धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जींद के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। पिल्लूखेड़ी मंडी थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव बिटाणी निवासी विनोद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Haryana News Today)

Today Latest News Haryana: –

पंचतत्व में विलीन हुआ हिसार का शहीद बेटा, राजकीय सम्मान के साथ भी अंतिम विदाई, गांव में लगे शहीद अमर रहे के नारे, अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की आंखें हुई नाम,

Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव,

आदमपुर नगर पालिका टूटी, अब आदमपुर में दोबारा बनेगी गांव की सरकार,

बरवाला से होटल संचालक लड़की को लेकर फुर्र, मामला दर्ज, भिवानी जिले के धनाना गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप,

जींद सदर थाना एरिया से छात्रा व विवाहिता और पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव से युवती लापता,

तफ्तीश करने गई रोहतक पुलिस टीम पर हमला, लाठी डंडों से पुलिस पर हमला,

Share this content:

Exit mobile version