Jind Crime News : पुलिस थाने में युवक से सुसराल वालों ने की मारपीट, हाथ टूटा, एसपी से न्याय की गुहार

Jind Crime News: police station mein yuvak se susaraal vaalon ne ki maarapeet

पत्नी और ससुराल वालों ने युवक को दी यातनाएं, पुलिस थाने में मारपीट

WhatsApp%20Image%202025-01-22%20at%2010.51.45%20PM%20(1) Jind Crime News :  पुलिस थाने में युवक से सुसराल वालों ने की मारपीट, हाथ टूटा, एसपी से न्याय की गुहार
Jind Crime News :  पुलिस थाने में युवक से सुसराल वालों ने की मारपीट, हाथ टूटा, एसपी से न्याय की गुहार

KPS News Update : 

इन दिनों देश प्रदेश में घरेलू हिंसा के मामलों में काफी बढ़ौतरी हो गई है। ये नहीं है कि महिलाएं ही घरेलू हिंसा का शिकार होती है, काफी मामलों में देखा गया है कि महिला अपने मायके वालों के साथ लगकर अपने पति को भी प्रताडि़त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। महिलाओं की बजाय पुरूष को न्याय पाने के लिए कई तरह की कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता है। 

एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद उसकी पत्नी के तेवर धीरे धीरे बदलने लगे और उसके घर में उसकी ससुराल वालों का इंटरफेयर लगातार बढऩे लगा। जिसके कारण उसके घर का माहौल एक दम से बदल गया। उसकी पत्नी के व्यवहार और मायका पक्ष के हस्तक्षेप के कारण उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह से खराब हो गया। 

युवक ने गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने उसको अपने माता-पिता से अलग होने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया तो उसने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उस पर झूठा प्रताडि़त करने का आरोप लगाकर शिकायत महिला पुलिस थाने में कर दी। युवक ने आरोप लगाया कि जब महिला पुलिस थाने में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तो उसकी पत्नी के भाई, चाचा व अन्य रिश्तेदारों ने बातचीत के दौरान पुलिस थाने में ही उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसका हाथ टूटने के अलावा गंभीर चोटें आई और वो अपाहिज हो गया। 

पीडि़त युवक ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि गंभीर चोटें लगने के कारण उसे काफी समय बिस्तर पर रहना पड़ा और शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की। जबकि उसकी पत्नी व उसके मायके वाले उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। लेकिन सिविल लाइन थाना पुलिस जींद ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की। जिसके बाद उसने न्याय की गुहार एसपी जींद से लगाई। एसपी को शिकायत देने के बाद मोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

जींद पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वो रामनगर रोहतक रोड़ जींद का रहने वाला है। उसकी शादी 24 जनवरी 2023 को रोहतक रोड़ पर स्थित सुभाष नगर जींद निवासी सुनीता के साथ हुई थी और शादी के बाद से सुनीता, उसके पिता रामफल, चाचा रोहताश और भाई कप्तान लड़ाई झगड़ा करते हैं और उसको मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। जिससे उसका जीवन बिल्कूल ही नरकीय हो चुका है। 

ये खबरें भी पढ़ें : 
विधानसभा चुनाव से पूर्व किए सभी वादों को पूरा करेगी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु

Narnaund Women Missing : नारनौंद के नजदीकी गांव से विवाहिता सास को सोता छोड़ फरार, पति करता है नौकरी,

Hisar Crime News : बरवाला क्षेत्र से चोर कपास चुराकर फरार, कमरे में रखी डेढ़ लाख रूपए की कपास चोरी,

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत, ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर हादसा #accidentnews

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment