Jind Crime News: नौकरी का झांसा देकर जुलाना में महिला के साथ रेप, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

 Jind Crime News: Woman raped in Julana on the pretext of giving job

रेप कर दोनों आरोपी महिला को जुलाना के पुराने बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार

FB_IMG_1706664973642 Jind Crime News: नौकरी का झांसा देकर जुलाना में महिला के साथ रेप, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा न्यूज टूडे/ जुलाना की खबर: जुलाना कस्बे में महिला को नौकरी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसको वीरवार को दो युवकों ने नौकरी का झांसा देकर जुलाना बुलाया और दोनों ने उसे नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने गाड़ी में ही उसके साथ रेप किया।

 रेप कर दोनों आरोपित महिला को पुराने बस स्टैंड जुलाना पर छोड़ कर फरार हो गए। महिला ने डायल 112 पर फोन किया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ दो युवकों ने नौकरी का झांसा देकर रेप किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– (राजकुमार, मंडी चौकी प्रभारी जुलाना)

पंजाब की युवती से जींद में सामूहिक दुष्कर्म, दो के खिलाफ मामला दर्ज 

हरियाणा न्यूज टूडे/ जींद की ताजा खबर: जींद जिले के जुलाना थाना पुलिस ने पंजाब की युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने पर एक व्यक्ति को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने, बंधक बनाने सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव चांदी रोहतक निवासी बलवान से जान-पहचान थी। बलवान ने फोन कर उसे जुलाना बुला लिया नौकरी लगवाने की बात कही। जिस पर वह बलवान के पास पहुंची तो वह तथा एक अन्य व्यक्ति उसे गाड़ी से ले जाने लगे।

 जुलाना पुराना बस अड्डे के निकट गाड़ी में दोनों उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब उसने रोष जताया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में दोनों उसे एकांत स्थान पर छोड़ कर फरार हो गए। जुलाना थाना प्रभारी नवीन ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलवान को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने, बंधक बनाने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें:- 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment