Jind Crime News : उचाना में कस्सी से काटकर महिला की हत्या, परिजनों ने बलात्कार कर हत्या करने का लगाया आरोप, तीन साल पहले पति की हो चुकी है मौत

Jind Crime News: Woman murdered by cutting a knife in Uchana

WhatsApp%20Image%202025-02-13%20at%208.32.54%20PM Jind Crime News : उचाना में कस्सी से काटकर महिला की हत्या, परिजनों ने बलात्कार कर हत्या करने का लगाया आरोप, तीन साल पहले पति की हो चुकी है मौत
Jind Crime News : उचाना में कस्सी से काटकर महिला की हत्या 

जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव छातर कुचराना रोड़ पर में एक महिला की कस्सी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव छातर-कुचराना रोड़ पर खेतों में एक कमरे में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

जींद जिले के उचाना क्षेत्र में तैनात डॉयल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि अलीपुरा गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। जब पुलिस टीम गांव में पहुंची तो छातर कुचराना रोड़ पर खेतों में बने एक कमरे में महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस टीम ने इसकी सूचना तुरंत ही स्थानीय पुलिस को दी।

सूचन मिलते ही उचाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी फोरेंसिक टीम व उच्च अधिकारियों को दी। उचाना थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। 

उचाना थाना पुलिस को दिए ब्यान में अलीपुरा निवासी मृतका यशवंती के भाई पिल्लू खेड़ा मंडी निवासी ईश्वर ने बताया कि वो पांच भाई-बहन हैं। उसकी बहन यशवंती की शादी करीब 30 वर्ष पहले अलीपुरा निवासी सतपाल के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन ने चार बच्चों को जन्म दिया। जिनमें से तीन लड़कियां व एक लडक़ा है। तीनों लड़कियों की शादी की जा चुकी है और लडक़ा अविवाहित है। उसके पति की करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी है। 

ईश्वर ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी की रात को करीब 11:30 पर उसके मोबाइल फोन पर उसके बहन के फोन से फोन आया और कोई अनजान व्यक्ति बोला कि तेरी बहन की छातर-कुचराना रोड़ पर चार लोगों ने कस्सी से काटकर हत्या कर दी गई है। उसने शुरू में तो इसे हलके में लिया और जब उस नंबर पर दौबारा से फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। 

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की सुबह वो अपनी बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहन वहां पर नहीं मिली तो उसने डॉयल 112 पुलिस टीम को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वो पुलिस टीम के साथ छातर कुचराना रोड़ पर खेतों में पहुंचा तो देखा कि खेतों में बने एक कमरे में उसकी बहन का शव चार पाई पर खून से लथपथ हाल में पड़ा हुआ मिला। उसके सिर में गहरी चोटों के निशान मिले। उसके शव के पास ही खून से सनी हुई कस्सी पड़ी थी। 

संभावित हत्या और बलात्कार का मामला

घटनास्थल की स्थिति को देखकर ईश्वर ने आशंका जताई कि यशवंती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस हत्या, बलात्कार सहित अलग अलग एंगल से इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मृतका के भाई के फोन पर आए फोन की लॉकेशन व उसकी बहन के फोन की कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी हुई है। ताकि आरोपितों को जल्द ही ट्रेस किया जा सके। इसके अलावा अलीपुरा गांव व छातर गांव के सडक़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment