Jind-Bhiwani Road Accident: Electricity worker dies after being hit by a Creta car at Madanheri turn
Narnaund News : जींद भिवानी मार्ग पर मदनहेड़ी मोड़ पर एक क्रेटा गाड़ी ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी जिनके कारण मोपेड पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजो तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत एक के बेटे की शिकायत पर क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। मृतक बिजली कर्मचारी था और वह ड्यूटी करके घर वापस आ रहा था कि बीच रास्ते में हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद भिवानी मार्ग पर गांव मदनहेड़ी मोड़ पर भिवानी की तरफ से आई एक क्रेटा गाड़ी ने मोपेड सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण मोपेड सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में क्रेटा गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण गाड़ी चालक गाड़ी मौके पर खड़ी हो गई। सड़क पर पड़े गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भेजो तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव खरबला निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है और वह बिजली कर्मचारी था।
पुलिस को दिए बयान में गांव खरबला निवासी राजेश ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश बिजली बोर्ड में कर्मचारी थे और उनकी ड्यूटी सिंघवा मदनहेड़ी गांव में लगी हुई थी। उसके पिता हर रोज अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए मोपेड ली हुई थी और इस पर आते जाते थे। राजेश ने बताया कि 20 दिसंबर को भी उसके पिता मोपेड पर सवार होकर ड्यूटी पर गए थे और जब वापस आ रहे थे तो मदनहेड़ी मोड़ पर क्रेटा गाड़ी ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी और इस हादसे में उसके पिता की मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने राजेश के बयान पर कार्रवाई करते हुए क्रेटा गाड़ी HR19M – 8646 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.