Roadways bus hit scooty, nine year old child died, mother and sister injured, Kandela was going to get Rakhi tied by aunt
पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार 9 वर्षीय बच्चे की मौत
हरियाणा न्यूज जींद : दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में बाईपास पर गांव हैबतपुर के निकट पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां व फुफेरी बहन घायल हो गए। हादसे में मरने वाला बच्चा माता-पिता की इकलौती संतान थी। वह गांव कंडेला में राखी बंधवाने के लिए बुआ के घर गया था।
हादसा होते ही चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हिसार
जिले के गांव भकलाना निवासी भूपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ शहर की इंप्लाइज कालोनी में रहता है। रक्षा बंधन पर भूपेंद्र की पत्नी रीतू अपने नौ वर्षीय बेटे तकशील को स्कूटी पर लेकर राखी बंधवाने के लिए गांव कंडेला गए थे। राखी बंधवाने के बाद रीतू, तकशील व फुफेरी बहन पांच वर्षीय ओजल को लेकर वापस जींद आ रहे थे। बाईपास पर जब गांव हैबतपुर के निकट पहुंचे तो पीछे से पंजाब रोडवेज की बस तेज रफ्तार में आई और पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी के पीछे बैठा तकशील सड़क पर गिर गया और बस की चपेट में आ गया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.