Jind Accident News: Scorpio car fell down on 152 D, two women died, two seriously injured
भिड़ताना गांव के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी नीचे गिरी
हरियाणा के जींद से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर बीती रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी नियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे जा गिरी। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।
माता वैष्णो देवी के दर्शन कर घर जा रहे थे स्कार्पियो सवार
मिली जानकारी के मुताबिक एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो महिलाएं और दो पुरुष माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जब हुए माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे तो जैसे ही उनकी गाड़ी जींद के भिड़ताना गांव के पास नेशनल हाईवे 152डी पर पहुंची तो स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 10 से 15 फीट नीचे पलटे खाते हुए गिर गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
सूचना मिलते ही लुदाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस सड़क हादसे में दो युवकों के भी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया और हादसे की सूचना मृतकों कों के परिजनों को दी।
मृतक महिलाओं की पहचान उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली 22 वर्षीय सुषमा और 35 वर्षीय सुप्रिया के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान अर्जुन और सैफ के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि अर्जुन और सैफ अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे और जब यह वापस आते समय नेशनल हाईवे 152 से होकर गुजर रहे थे तो उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इतनी ऊपर से गिरने के कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह से गाड़ी में ही फंस गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल से गाड़ी में फंसे चारों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भेजा।
इस संबंध में जांच अधिकारी धीरेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी रात को कोई 9/10 बजे के बीच में नेशनल हाईवे 152 डी के किनारो पर लगी हुई रेलिंग को तोड़कर नीचे गिर गई। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है सोमवार को मार्च कोन के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
डॉक्टर ने बच्चे को पिलाई दवा और हो गई मौत, हंगामा,
मायके जा रही महिला बच्चों सहित बीच रास्ते लापता,
दोस्त को विदेश नहीं भेज पाया साहिल, गुस्साए दोस्त ने घर में घुसकर मार दी गोली,
जींद में मर्चेंट नेवी के जवान पर हथियार से हमला,
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा टू,
Share this content: