Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत

 Jind accident news: Accident in Jind on Delhi-Patiala Highway

टैंपो ट्रैवलर व ट्रक की टक्कर:  घायलों को पटियाला में करवाया दाखिल, एक की मौत 

हरियाणा न्यूज जींद: दिल्ली-पटियाला हाइवे पर गांव उझाना के पास टैंपो- ट्रेवलर व ट्रक की टक्कर में अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पटियाला के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

पंजाब के जिला संगरूर के गांव बहादरपुर निवासी जगदेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का 40 वर्षीय सतिंद्रपाल अपने परिवार सहित करीब 15 वर्ष से अमेरिका में रहता था। उसका बेटा सतिंद्रपाल व पुत्रवधु अमरजीत कौर, उसकी बेटी गुरमीत कौर, नातिन नवकरण, उसकी पत्नी मलकीत कौर व लुधियाना जिले के गांव कालसा निवासी दलजीत कौर दिल्ली एयरपोर्ट से टैंपो ट्रेवलर मे बैठकर उसके गांव बहादुरपुर जा रहे। 

 जब उनकी गाड़ी गांव उझाना के पास पहुंची तो टैंपो ट्रैवलर के आगे चल रहे ट्रक टकरा गई। उसने आरोप लगाया कि जब टैंपो ट्रैवलर का चालक जगजीवन सिहं ट्रक को अपनी साइड से क्रास करने लगा तो ट्रक चालक ने साइड दबा दी। जिससे टैंपो ट्रैवलर की बाई साईड ट्रक में लगी व टैंपो ट्रेवलर सड़क पर पलट गई।

इससे सतिंद्रपाल, गुरमीत कौर, नवकरण, मलकीत कौर, दलजीत कौर व अमरजीत कौर को काफी चोटे लगी। जिसके बाद उनको राहगीरों ने नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां डाक्टरों ने उसके लड़के सतिंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं नवकरण, मलकीत कौर, दलजीत कौर, गुरमीत कौर व अमरजीत कौर को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी दलजीत कौर व पुत्रवधु अमरजीत कौर को अपने घर गांव बहादुरपुर ले गए। वहीं नवकरण, गुरमीत कौर व मलकीत कौर को इलाज के लिए पटियाला ले गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

सतिंद्रपाल को मिली हुई थी अमेरिका की नागरिकता

पंजाब के जिला संगरूर के गांव बहादरपुर वासी सतिंद्रपाल पिछले करीब 15 वर्ष से अमेरिका में रह रहा था। वह वहां कैलो फोर्निया राज्य में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसके साथ उसकी पत्नी अमरजीत कौर भी रहती थी, जोकि वहां पर वह डाक्टर के तौर पर काम करती थी। मृतक सतिंद्र पाल के आठ साल की लड़की व दो महीने का बेटा है। 

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Jind News Today: मनरेगा के तहत तलाब की खुदाई कर रही महिलाएं दबी मिट्टी में, सात महिलाओं पर गिरी मिट्टी की तोंद

Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत

Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।

नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त

Hisar thetf News Today: दिनदिहाड़े घरों से हजारों की नकदी और जेवर चोरी

Sonipat Crime News Today : सोनीपत में भाई को बचाने आए भाई की छाती में मारी गोली: खेत में किया हमला, दुश्मन के साथ दोस्ती के चलते किया हमला 

Main news of Haryana: Urinated in minor’s mouth ;   हरियाणा की मुख्य खबरें : नाबालिग के मुंह में पेशाब किया, करंट लगाया, कुकर्म का प्रयास 

Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  

सतिंद्र पाल अपनी मां, पत्नी व बच्चों के साथ तीन साल बाद अपने गांव बहादरपुर आ रहा था। जिसको लेने के लिए उसकी बहन गुरमीत कौर, भांजा नवकरण व उसकी साली दलजीत कौर टैंपो ट्रैवलर किराये पर दिल्ली एयरपोर्ट लेकर गए थे। जब वे गाड़ी में वापस आ रहे थे, तो सतिंद्र पाल परिवार के साथ पीछे बैठा हुआ था । उसके पास फोन आने पर वह फोन सुनते-सुनते आगे चला गया। वह आगे परिचालक सीट पर बैठकर फोन सुनने लगा। लेकिन गांव उझाना के पास परिचालक साइड में ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई।

Share this content:

Exit mobile version