Jind 152D Accident: canter hit vehicle loaded with apples on the national highway, one dead, two seriously injured
कैंटर की टक्कर से गाड़ी के आगे खड़े युवक की मौत, नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा दो घायल
Haryana News Today : जींद जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 152डी पर गांव आसन के पास तेज रफ्तार कैंटर ने सेब से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी। Accident in NH 152d में गाड़ी के आगे खड़े युवक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव आसन निवासी रणबीर ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चाचा का बेटा सतीश कुमार उत्तप्रदेश में खेतीबाड़ी करता है। सतीश के पास गांव निदाना निवासी बेगराज का फोन आया कि वह हिमाचल से गाड़ी में सेब भरकर सोनीपत जाएगा और मंगलवार रात को उनकी गाड़ी गांव आसन के पास से निकलेगी। नेशनल हाईवे 152डी पर पहुंचकर सेब की पेटी ले जाना।
सतीश ने इसके बारे में उसे बताया और पैदल ही नेशनल हाईवे 152डी पर पहुंच गए। जैसे ही बेगराज ने गाड़ी को नेशनल हाईवे पर साइड में खड़ा किया तो पीछे से तेज रफ्तार कैंटर आया और सेब से भरी गाडी को टक्कर मार दी। इसमें गाड़ी के आगे खड़ा सतीश उसकी चपेट में आ गया और गाड़ी पलटकर हाईवे के नीचे गिर गई। इसमें गाड़ी चालक बेगराज व उसके परिचालक को चोट आई। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया। जहां से तीनों को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। सतीश को हिसार के निजी अस्पताल में ले गए और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि गाड़ी चालक बेगराज व परिचालक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.