Jhajjar police solved the mystery of blind murder, and person from Lakhimpur Kheri of Uttar Pradesh had committed the murder in Jhajjar
Haryana News Today : झज्जर के ग्वालिसन रोड़ पर बने एक होटल के पास मिली एक महिला की लाश के मामले में पुलिस अधीक्षक झज्जर लोगेश कुमार द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। जो टीमे लगातार इस केस की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी। आखिरकार सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक व थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि कैलाश निवासी तलाव जिला झज्जर ने शिकायत देते बताया था कि ग्वालिसन रोड़ पर मेरा होटल है जो कोरोना के समय से बंद है। करीब 1 महीने पहले मेरे ढाब्बे पर रमेश व एक महिला आई जो मेहनत मजदूरी का काम करते थे और उसने कहा कि तेरे ढाब्बे की साफ सफाई व देखभाल कर लेंगे।
4 नवंबर 2024 को मेरे पास तलाव निवासी एक व्यक्ति का फोन आया कि आपके ढाबे पर जो मजदूर रहते हैं उनका आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ है। रमेश ने लड़ाई झगड़ा में अपनी पत्नी को चोटे मारी है जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या करने वाला उसी का साथी था जिसकी कुछ दिन पहले इस महिला के साथ दोस्ती हुई थी। जिनकी किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया। इसी लड़ाई झगड़े में आरोपी ने महिला को चोट मारी इस चोट के कारण महिला की मौत हुई है। आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
प्रोफेशनल लाइफ का पर्सनल लाइफ पर प्रभाव, दिखावा कुछ असल कुछ माइम
प्रोफेशनल लाइफ का पर्सनल लाइफ पर प्रभाव| Impact of professional life on personal life
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.