Jhajjar News Today: Jewellery worth lakhs hidden in the ground stolen
हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़ : दुल्हेड़ा में सुरक्षा की दृष्टि से एक दंपति ने अपने लाखों रुपये के गहने जमीन खोदकर छिपा दिए लेकिन फिर भी वे चोरों से नहीं बच सके। किसी ने जमीन खोदकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात किसने की, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। वारदात के पीछे किसी भेदी / जानकार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के दुल्हेड़ा के निवासी सुरेश के यहां हुई है। सुरेश पेशे से बाइक मिस्त्री है। गत सात जुलाई की रात को वह और उसकी पत्नी पिछले कमरे में जाकर सो गए, जबकि उनके दोनों बेटे आगे वाले हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे। आठ जुलाई की सुबह वे उठे तो साथ लगते चक्की वाले कमरे में गए। वहां देखा तो चक्की हटी हुई थी और जमीन की स्तह खुदी हुई थी। यह देख उनके पांव तले जमीन सरक गई। सुरेश के मुताबिक, सात-आठ साल पहले उन्होंने ये गहने सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में छिपा दिए थे। फिर उस जगह पर आटा चक्की रख दी।
सोने की तीन अंगूठी, दो झुमके, एक सोने का हार, दो टीके, दो मंगलसूत्र, दो तगड़ी, पांच जोड़ी पायल, पांच चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी काने के बाले आदि सभी आभूषण गायब हैं। अपने स्तर पर तलाश की लेकिन गहनों और चोर का कुछ पता नहीं चला। वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
आज की ताजा खबरें:–
महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ ,
भिवानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत,
kharkhoda News : खरखौदा में चला बुल्डोजर, निर्माणाधीन मकान पर चला पीला पंजा,
आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झच्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल,
Accident in Bahadurgarh: रोहद में स्कार्पियो की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.