Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jhajjar DTP : दुल्हेड़ा गांव की अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jhajjar DTP : Yellow paw on illegal colony of Dulhera village

पुलिस बल की मौजूदगी में विभाग ने की तोड़फोड़ की कार्रवाई

Jhajjar News : झज्जर जिला नगर योजनाकार विभाग (डी.टी.पी.) की ओर से अवैध कालोनियों को तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दुल्हेड़ा गांव में बनाई जा रही अवैध कालोनी पर पीला पंजा चला दिया। लगभग डेढ़ एकड़ में यह अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। निर्माण को तोड़ने के साथ-साथ यहां बनाए गए रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया।

विभाग से मिली जानकारी अनुसार गांव दुल्हेड़ा में अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। जिला नगर योजनाकार को इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। मंगलवार को डी.टी.पी. का दस्ता जे.सी.बी. लेकर पहुंचा और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार कीर्ति को नियुक्त किया गया। तोड़फोड़ में किसी तरह का विरोध न हो, इसको लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

बादली थाना एस.एच.ओ. राकेश दलबल के साथ मौके पर रहे। डी.टी.पी. विभाग अधिकारियों ने बताया कि दुल्हेड़ा गांव में 4 स्ट्रक्चर, 4 बाउंड्री वॉल, 7 डी.पी.सी. और रोड नेटवर्क तोड़ा गया।

डी.टी.पी. मनीष दहिया ने आमजन से आह्वान किया कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रापर्टी डीलरों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें। बेहतर होगा कि वे विभाग से जानकारी लेने के बाद ही खरीद-फरोख्त करें। अन्यथा अवैध कालोनियों में मकान बनाया गया तो उसे तोड़ा जाएगा। किसी भी सूरत में वहां निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रापर्टी डीलरों और कालोनाइजरों को भी साफ शब्दों में चेताया है कि वे अवैध क्षेत्र में प्लाटिंग न करें। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कैथल में युवक ने किया पत्नी का मर्डर, बच्चे का गला दबाया, हालत नाजुक,

तोशाम में हाइड्रा मशीन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,

बवानी खेड़ा के गांव जमालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हिसार में अवैध हथियारों के जखीरे सहित तीन काबू,

Leave a Comment