ruckus in Beri over hitting buffalo with stick
Jhajjar Crime News : हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी में भैंस को डंडा मारने से रोकने पर महिला आक्रमक हो गई और उसने महिला, उसके पति व ससुर पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। घायल महिला को पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेरी थाना पुलिस को दी शिकायत में रेनू ने बताया कि उसका पति प्लाट में काम करने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान सरिता पत्नी तकदीर आई और उनकी भैंस को डंडें से पीटने लगी। जब उसके पति ने देखा तो उसने घर आकर ये सारी बातें उसे व उसकी सास को बताई। बातें बताने के बाद उसका पति जितेन्द्र वापस प्लाट में गया तो सरिता ने उसका रास्ता रोककर उस पर भी हमला कर दिया।
वो और उसकी ससुर तेजबीर सिंह ने जब बीच बचाव करना चाहा तो उसने पर पर भी डंडे से हमला कर घायल कर दिया और गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में उसे काफी चोटें आई हैं जिसका ईलाज करवाने के लिए उसके परिजन बेरी अस्पताल ले गए।
जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर चोटों को ध्यान में रखते हुए झज्जर रैफर कर दिया। परंतु झज्जर से उसे रोहतक पीजीआई ईलाज के लिए भेज दिया। बेरी थाना पुलिस ने रेनू की शिकायत पर सरिता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
फतेहाबाद स्कूल पढ़ने गई छात्रा लापता,
बरवाला में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बरवाला उचाना मार्ग पर एक्सीडेंट,