Site icon KPS Haryana News

हिसार में डाक्टर व गांव कालीरावण के दो घरों से भी लाखों रुपए की नगदी समेत जेवरात चोरी

Jewellery and cash worth lakhs of rupees stolen from two houses of a doctor and village Kalirawan in Hisar

हरियाणा न्यूज हिसार : हिसारः आजाद नगर स्थित अशोक विहार कालोनी में मंगलवार रात को डा. सुधीर मिश्रा के मकान का ताला तोड़ चोर नकदी और गहने ले गए। डा. सुधीर शहर के एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर गए थे। सुबह करीब आठ बजे उन्हें घटना का पता चला। पुलिस ने डाक्टर के बयान पर केस दर्ज किया।

डा. सुधीर मिश्रा ने बताया कि वो शहर एक निजी अस्पताल में तैनात है। मंगलवार को उनकी पत्नी बच्चों के पास गुरुग्राम गई थी। डाक्टर रात को अस्पताल में ड्यूटी पर थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वो ड्यूटी से घर गए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे के अंदर बेड पर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के गेट खुले पड़े थे। उन्हें अलमारी समेत अन्य सामान चेक किया तो मंगलसूत्र, चार अंगूठी, दो चेन, 40 सिक्के, दो जोड़ी टोपस, चांदी का गले का सेट, 25 हजार रुपये समेत अन्य सामान नहीं मिला।

गांव कालीरावण में दो घरों से लाखों रुपये और आभूषण चोरी
अग्रोहा : गांव कालीरावण के दो घरों से नकदी व गहने चोरी हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पहले मामले में शिकायतकर्ता कालीरावण के अमर सिंह ने बताया कि रात में वह और उसका परिवार घर में सो रहे थे। सुबह उठे तो देखा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी में 70 हजार रुपये नहीं मिले।

दूसरे मामले में कालीरावण के मोनू सिवाच ने बताया कि उसके घर से चोर सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब सहित अन्य गहने व 30 हजार रुपये ले गए। संबंधित मामलों में शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version