Jat community gave support to Jindal, program in Aadharshila Institute Hisar
सावित्री जिंदल बोली सब मिलकर करेंगे हिसार का विकास
Haryana News Today : हिसार विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल को उसे समय बड़ी मजबूती मिल गई जब जाट समाज से जुड़े लोगों ने उन्हें चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया। जाट समुदाय की तरफ से आधारशिला इंस्टिट्यूट ( aadharshila Institute Hisar) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसमें हिसार से आजाद प्रत्याशी सावित्री जिंदल को बुलाकर समर्थन दिया गया। समर्थन मिलने से जोश में आई सावित्री जिंदल ने कहा कि हम सब मिलकर हिसार का विकास करेंगे और जो भी यहां पर समस्याएं हैं उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

सावित्री जिंदल ने कहा कि पिछले 10 सालों में हिसार विकास की पटरी से उतर गया है और यहां पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री द्वारा कोई विकास कार्य नहीं करवाए गए और ना ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना जिसके कारण हिसार की जनता ने उन्हें न कर दिया है और यहां के स्थानीय लोगों के कहने पर ही वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि हिसार के लोगों ने उनसे जो उम्मीद की है वह उसे पर पहले भी खरी उतरी हैं और आगे भी उम्मीद से ज्यादा काम करने की कोशिश करेंगी।

बैंक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल अपनी बेटी सीमा जिंदल के साथ पहुंचे तो जाट समुदाय से जुड़े लोगों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सीमा जिंदल ने कहा कि उनकी मां ने जैसे उनका ख्याल रखा है वैसे ही वह हिसार की जनता से भी बहुत प्यार करती है और यहां रहने वाले सभी लोगों को अपना परिवार मानती हैं। उन्होंने कहा कि जाट समुदाय ने उन पर जो विश्वास बताया है और समर्थन दिया है उसका ता उम्र आभारी रहेंगे।
आपको बता दे की हिसार के प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की धर्मपत्नी सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला है और उसके पास 2. 77 करोड़ की संपत्ति है। ओमप्रकाश जिंदल की मौत के बाद सावित्री जिंदल ने राजनीति में कदम रखा था और पहली बार उपचुनाव में विजय हासिल कर हिसार की विधायक चुनी गई थी। वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रही है। लेकिन 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गई थी। परंतु पिछले 10 सालों के शासनकाल के दौरान भाजपा प्रत्याशी से हिसार की जनता खुश नहीं है और ऐसे में उसका फायदा चुनाव में सावित्री जनरल को मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
इस मौके पर सुरेंद्र पुरूथी, रोहताश ज्याणी, बलजीत, शंकुतला राजलीवाला, बेटी सीमा जिंदल, सोनू राजलीलवाला, अंशु सावंत, कविता, धूप सिंह, रवि गुप्ता, वेदपाल, प्रमोद, रणधीर, विरेंद्र मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.