नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ व उकलाना से नरेश सेलवाल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, नलवा हल्के में बगावत के आसार

Jassi Petwar from Narnaund and Naresh Selwal from Uklana will be Congress candidates

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से जस्सी पेटवाड़ और उकलाना विधानसभा सीट से नरेश सेलवाल को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी हाई कमान के सामने इन दोनों नेताओं की दावेदारी सबसे अधिक मजबूत बताई गई। वहीं कुमारी सैलजा समर्थक डॉ अजय चौधरी को टिकट नहीं मिलने से उनव उकलाना से नरेश सेलवाल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार,के समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है।

img-20240912-wa00107712573338101946620 नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ व उकलाना से नरेश सेलवाल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, नलवा हल्के में बगावत के आसार
नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ व उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट मिलने से सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है वहीं जस्सी समर्थक अपने-अपने गांव से ट्रैक्टरों का काफिला लेकर नारनौंद नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं नहीं कुछ गांव में युवाओं ने डीजे मंगवाया हुआ है और कह रहे हैं कि उनके लिए चुनाव में जीत से बड़ी मुश्किल टिकट पाना था लेकिन अब टिकट मिल गई है और हर गांव से युवाओं की टीम कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने के लिए मेहनत करने में जुट गई है।

आपको बता दें कि जस्सी पेटवाड़ और उकलाना से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल की हर गांव में एक अच्छी टीम है और वह आधुनिक युग के सोशल मीडिया नेटवर्क पर बड़े ही सक्रियता के साथ अपने उम्मीदवारों का प्रचार करने में लगी हुई है। जहां नरेश सेलवाल पहले विधायक रहे थे तो जस्सी पेटवाड़ इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में इनो की टिकट पर चुनावी दंगल में उतर चुके हैं।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment