Jassi Petwar became youth icon, people of the constituency have adopted new way of welcoming the future MLA,
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव का पारा दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है और लोग अपने-अपने उम्मीदवार का अलग-अलग तरीकों से स्वागत कर रहे हैं। वहीं नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ इन दोनों यूथ आईकॉन बन गए हैं और वह युवाओं की पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। अपने भावी विधायक का स्वागत करने के लिए हलके के लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
नारनौंद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में वैसे तो भाजपा से पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु इनेलो से उमेद लोहान सहित अनेक उम्मीदवार चुनावी दंगल में जोर अजमाइश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ की चर्चा पूरे हरियाणा में होने लगी है और वो हलके के युवाओं की पहली पसंद के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। जस्सी पेटवाड़ युवा नेता होने के साथ-साथ उन्होंने युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली है और उनकी यह पकड़ विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों को रास नहीं आ रही परंतु हल्के की जनता उनका फूल मालाओं सहित जमीन पर स्लोगन अंकित कर अपने गांव में पहुंचने पर स्वागत कर रही है।
जस्सी पेटवाड़ पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और इनेलो प्रत्याशी उमेद लोहान बार-बार जुबानी हमला कर वोटरों को लुभाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन उन्हें सफलता मिलती है या नहीं यह तो आने वाली 8 अक्टूबर को ही साफ हो पाएगा की नारनौंद के इस चुनावी दंगल में कौन बाजी मारता है। लेकिन जस्सी पेटवाड़ नेहाल के लोगों के दिलों में एक खास जगह जरूर बना ली है जो आज तक पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और अन्य नेता नहीं बना पाए। यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ जनता की उम्मीद पर विधायक बनने के बाद कितने खरे उतरते हैं और जनता में उनके प्रति प्यार बढ़ता है या नाराजगी यह भी आने वाला समय ही बता पाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.