Screenshot 2025 0307 070748.png

Jind News : जींद में यहां पर मिलेंगी 100 तरह की सस्ती दवाइयां

0 minutes, 2 seconds Read

नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर 100 तरह की सस्ती दवा मिलेंगी, आज होगा उद्‌घाटन

KPS Haryana News :

जींद के नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र ( Jan Aushadhi Kendra Jind ) बन कर तैयार हो गया है। शुक्रवार को जन औषधि दिवस इसका उद्घाटन किया जाएगा। प्रथम स्तर पर जन औषधि केंद्र के लिए सौ तरह की दवाओं की उपलब्धता करवाई गई है। जिसे समय के साथ-साथ बढ़ाया जाएगा। हर वर्ष सात मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इसी दिन इस जन औषधि केंद्र की ओपनिंग करवाई जाएगी। बाकायदा इस दिन प्रधानमंत्री का लाइव भाषण भी सुनाया जाएगा। फिलहाल केंद्र को चलाने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है और फार्मासिस्ट की भी नियुक्ति कर दी गई है। जन औषधि केंद्र को अस्पताल प्रशासन द्वारा स्वतः चलाया जाएगा।

जन औषधि केंद्र को शव गृह के निकट सीएससी के पास 120 स्कवेयर फिट की खाली जगह में बनाया गया है। केंद्र के साथ ही आधार कार्ड सेंटर भी है। जिससे यहां आने वाले लोगों को केंद्र के बारे में जानकारी देने की जरूरत नही होगी। प्रारंभिक स्तर पर सौ तरह की दवाएं ही यहां रखवाई गई हैं। ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में जन औषधि केंद्र पर 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध होंगी। यह जेनेरिक दवाएं होंगी जो सीधे खरीदार तक पहुंचेंगी। सरकार द्वारा इन दवाओं की कीमत स्वयं तय की जाती है। जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं।

जन औषधी केंद्र को स्वयं चलाएगा अस्पताल प्रशासन

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि जन औषधि केंद्र बन कर तैयार है और इसका सात मार्च को उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के विजन अनुरूप ही पूरे भारत वर्ष में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में जींद अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोला गया है। बाकायदा जन औषधि केंद्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि दवा जन औषधि केंद्र से खरीदें। यहां दवाएं बहुत सस्ती हैं।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading