MDU Rohtak में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हुए रोचक मुकाबले, मोहित ने गोल्ड, दिल्ली के नीरज ने जीता रजत पदक

0 minutes, 6 seconds Read


Interesting matches took place in the National Wrestling Championship held at Maharishi Dayanand University, Mohit won the gold medal

देशभर के पहलवानों ने बहाया पसीना

हरियाणा न्यूज रोहतक : हरियाणा कुश्ती संघ की ओर से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ( MDU University Rohtak ) में आयोजित की जा रही अंडर- 23 सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला व पुरुष नेशनल कुश्ती चैंपियन में शनिवार को दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। जीत के लिए पहलवानों ने खूब पसीना बहाया। कुश्ती के 65 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के मोहित कुमार ने स्वर्ण, दिल्ली के नीरज कुमार ने रजत जबकि उत्तर प्रदेश के अभिषेक व हरियाणा के दीपक ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीते। 57 किलो भार वर्ग में दिल्ली के अमित ने स्वर्ण, हरियाणा के चिराग ने रजत एवं राजस्थान के विकास एवं तेलंगाना के टी दिनेश ने कांस्य पदक झटके। 61 किलो भार वर्ग में दिल्ली के निखिल ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के ललित ने रजत एवं महाराष्ट्र के रमेश व उत्तर प्रदेश के विशाल ने कांस्य पदक जीते हैं। 70 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के सुजीत ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के अश्वनी ने रजत एवं सेना के नितिन व उत्तराखंड के सागर ने कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

74 किलोग्राम भार वर्ग में सेना के जयदीप ने स्वर्ण, झारखंड के चंद्र ने रजत जबकि दिल्ली के सौरभ व गुजरात के सुखपाल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीते हैं।

79 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के साहिल ने स्वर्ण, पंजाब के विशाल ने रजत एवं चंडीगढ़ के रमन कुमार एवं दिल्ली के सन्नी राणा ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीते। 86 किलोग्राम भार वर्ग में सेना के दीपक ने स्वर्ण, दिल्ली के मुकुल ने रजत व उत्तर प्रदेश के अनुज एवं हरियाणा के प्रतीक फौगाट ने कांस्य पदक जीते । 92 किलो भार वर्ग में सेना के पृथ्वीराज ने स्वर्ण, दिल्ली के हर्ष ने रजत एवं हरियाणा के सुमित व उत्तर प्रदेश के कपिल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अपने नाम किए। 97 किलो भार वर्ग में हरियाणा के विक्की ने स्वर्ण, सेना के शीतल गुलिया ने रजत एवं दिल्ली के दीपक व उत्तर प्रदेश के अभिषेक ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीते हैं।

125 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अनिरुद्ध विजयी

125 किलो भार वर्ग में हरियाणा के अनिरुद्ध ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के आकाश ने रजत एवं राजस्थान के कुशपाल व चंडीगढ़ के राजू ने कांस्य पदक अपने नाम किए। चैंपियनशिप का आयोजन 18 अगस्त तक महर्षि दयानंद, यूनिवर्सिटी स्थित डाक्टर मंगल सेन बहुउद्देशीय हाल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 1000 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

खिलाड़ी कर रहे देश का नाम

रोशन : मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा

कि हमें अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे बच्चों की खेल प्रतिभा पता चलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा व युवतियां कुश्ती, हाकी, बैडिमिंटन, क्रिकेट आदि खेलों में अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां बच्चों में बहुत प्रतिभा है बस उसको निखारने की जरूरत है।

रिबन काटकर चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

शनिवार को चैंपियनशिप के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन, हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बोहर, डा. एसपी देसवाल, ममता खेड़ा, एमडीयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डा. आरपी गर्ग ने रीबन काट कर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

मुख्य रूप से ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, हरीश पांचाल (रमेश के बड़े भाई), ब्रिजेश धनखड़, विकास दहिया, नन्हा सरपंच गढ़ी सांपला, संदीप सरपंच लाढ़ौत, राहुल, अंकुर, काला ठेकेदार, सोनू शर्मा, हरिओम आदि उपस्थित थे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading