Inter-college volleyball men and women championship organized in GJU
Hisar News Today : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सौजन्य से विश्वविद्यालय के खेल मैदान में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप के उदघाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन स्पोर्टस प्रो. मनीष कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीन स्पोर्टस प्रो. मनीष कुमार ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों का परिचय लिया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीत या हार की परवाह किए बिना खेलों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। खेलों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय की यूटीडी व संबंधित महाविद्यालयों की पुरुष वर्ग पांच व महिला वर्ग की पांच टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत डीएसओ के.के. बेनिवाल, विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर डा. सोमदत्त, कुलपति के नामित सदस्य डा. मनोज यादव, कोच अजय लाम्बा, विनोद कुमार, संदीप कुमार व सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे
चैम्पियनशिप के दूसरे दिन हुए पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार द्वितीय स्थान पर तथा एफजीएम आदमपुर तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में फतेहचंद महिला महाविद्यालय ने प्रथम व सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूटीडी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
Colourful SDM on police remand : रंगीन मिजाज एसडीएम पुलिस रिमांड पर, एचसीएस अधिकारी यौन शौषण मामले में पुलिस हिरासत में बीती रात
Colourful SDM on police remand : रंगीन मिजाज एसडीएम पुलिस रिमांड पर, एचसीएस अधिकारी यौन शौषण मामले में पुलिस हिरासत में बीती रात
अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें
https://www.haryana-news.in
ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की दो बेटियों ने फिलिपींस में जीता ब्रॉन्ज मेडल
Dragon Boat World Championship in Philippines में हरियाणा की दो बेटियों ने जीता मेडल
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.