Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

उचाना में होली के दिन मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या, चाचा पर भतीजे की हत्या का शक

Photo 1741966501145.png
innocent child was kidnapped and murdered on Holi in Uchana

उचाना के छातर गांव से अगवा बच्चे का शव बड़नपुर नहर के पास मिला

Jind News Today : जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के गांव छातर में होली के दिन गली में खेल रहे डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे का बाईक सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस को बच्चे का शव बडनपुर नहर के पास बरामद हुआ। मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या उसके चाचा ने की है। पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

छातर गांव में खेल रहे बच्चे का बाइक सवारों ने किया अपहरण

पुलिस को सूचना मिली कि बडऩपुर नहर के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस भी छातर गांव से अपहरण हुए बच्चे की तलाश करते हुए बडऩपुर नहर पर पहुंची तो मृतक बच्चे की पहचान छातर गांव निवासी अमित के बेटे यश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में छातर निवासी अमित ने बताया कि होली के दिन सुबह उसका डेढ़ वर्षीय बेटा यश गली में खेल रहा था कि तभी मोटरसाईकिल पर दो युवक आए और उसके बेटे को उठाकर भागने लगे। उन्होंने बाईक का गांव में स्थित बाबा मनसा नाथ मंदिर तक पीछा भी किया। लेकिन वो थुआ गांव की तरफ भागने में कामयाब हो गए। शिकायत के आधार पर उचाना थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने इसमें हत्या की धारा को जोडक़र जांच शुरू कर दी।

बच्चे का अपहरण कर हत्या के पीछे चाचा का हाथ

इस संबंध में उचाना थाना प्रभारी कुलदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक बच्चे के चाचा सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को बच्चे के अगवा करने और उसकी हत्या में रसोनू की संलिप्ता सामने आई है। लेकिन सोनू ने अभी तक ये नहीं बताया है कि उसने अपने ही भतीजे को अगवा कर उसकी हत्या क्यों की है।

Share this content:

Exit mobile version