नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

0 minutes, 9 seconds Read

INLD and BJP got a big shock in Narnaund, people left BJP, JJP and INLD and joined Congress, Narnaund news,Haryana News Today : कांग्रेस की टिकट मिलते ही हलके के कई बड़े नेता मेरे को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रखने में लगे हुए हैं और आपके इस बेटे को हराने के लिए उन्होंने अंदर खाते हाथ भी मिला लिए हैं लेकिन आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के आगे वह टिक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने जासूस मेरे कार्यक्रम में छोड़े हुए हैं ताकि मेरे कार्यक्रमों को जातिगत रंग दिया जा सके। क्योंकि भाजपा की हमेशा से नीति रही है कि लोकसभा चुनाव में धर्म जात के नाम पर लोगों को बांटकर और विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के हिसाब से जातीय समीकरणों को साधने के लिए भाजपा तोड़ने में लगी हुई है ताकि इसका फायदा और चुनाव में उठा सके। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar ) ने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। इस दौरान भाजपा, जजपा और इनेलो पार्टियों को छोड़कर लोगों ने जस्सी पेटवाड़ का समर्थन देने से इनेलो भाजपा और जजपा को तगड़ा झटका लगा है।

fb_img_17265518427247355628039647486206 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि एक तरफ आपके बीच रहने वाला गरीब किसान मजदूर का बेटा चुनाव लड़ रहा है । उन्होंने बिना नाम लिए विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी तरफ धनाड़ आदमी उनके खिलाफ चुनावी मैदान में है जो कि चुनाव जीतने के लिए धन बल का प्रयोग कर चुनाव में दखल डालेगा। लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद के आगे ना ही तो उसका धन चलेगा और ना ही उसका बल काम करेगा। क्योंकि आपका यह बेटा, आपका यह पोता, आपका ये भाई केवल चुनावी मेंढक नहीं है जो चुनाव के समय तो दिखाई दे और बाद में दिखाई ना दे। वह हमेशा उनके बीच में रहकर उनके सुख दुख में शामिल होकर बंटवाने वाला उनके परिवार का हिस्सा है।उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने में लगे हुए हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता और उनकी युवा टीम जोश के साथ-साथ होश भी बनाए रखें और जातिगत जहर घोलने वाले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें।

तीन दशकों से इनेलो के साथी रहे परिवारों ने किया जस्सी पेटवाड़ का समर्थनimg_20240916_233449389507516196850994 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

चुनाव का बिगुल बजते ही नेता अपने फायदे के लिए पाले बदलते तो सब नहीं देखे हैं, लेकिन गांव राजपुरा का एक ऐसा परिवार जो करीब तीन दशकों से इनेलो पार्टी का कड़ा समर्थक रहा उसने आखिरकार इनेलो को अलविदा कह दिया और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई कुछ परिवारों ने 2019 के विधानसभा चुनाव में इनेलो छोड़ कैप्टन अभिमन्यु का समर्थन किया था उन्होंने भी भाजपा को अलविदा कहते हुए जस्सी पेटवाड़ के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे भाजपा और इनेलो को भारी झटका लगा है वहीं कांग्रेस 52 साल बाद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

fb_img_17265523350303828589182506782326 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

सोमवार को नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने हलके के दर्जनों गांव का दौरा किया और इस दौरान दर्जनों परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आस्था दिखाई और जस्सी पेटवाड़ की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इन परिवारों में काफी परिवार दशकों से इनेलो पार्टी के समर्थक रहे हैं तो कुछ नहीं पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और कुछ परिवार कैप्टन अभिमन्यु के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए थे परंतु पिछले 5 सालों में ऐसे हालात बदले की भाजपा सहित जननायक जनता पार्टी और इनेलो को धीरे-धीरे अलविदा कहने लगे।

fb_img_17265523783745328466392351736096 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

गांव राजपुरा की बात करें तो यहां पर पिछले तीन दशकों से इनेलो के कड़े समर्थक रहे दिलबाग सिंह, कुलदीप , जुगबीर, अजीत के परिवारों ने इनेलो छोड़ कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले टीकाराम, पालाराम, धर्मजीत, कमलजीत ठेकेदार, बीरेंद्र, ओमप्रकाश, दलबीर, चंद्रपाल पंडित के परिवारों ने भाजपा को अलविदा कह दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके अलावा भी अनेक परिवारों ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए अन्य पार्टियों को तगड़ा झटका दिया है।

fb_img_17265521732566025229589884899200 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रत्याशी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और चुनाव में उनके साथ दे रहे हैं उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और हलके के विकास को गति देने के लिए अनेक योजनाएं तैयार की जाएंगी। ताकि विकास के मामले में सालों से बंजर पड़ी नारनौंद हलके की जमीन पर गिर से विकास की गंगा बहे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कांग्रेस की सरकार बनने पर ठोस योजनाएं बनाई जाएगी ताकि प्रदेश के अंदर कोई भी पढ़ा लिखा हुआ बेरोजगार ना रहे।

fb_img_17265522198178514894808489927766 नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 सालों के शासनकाल में प्रदेश विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। हल्के सहित प्रदेश के लोग भाजपा की गलत नीतियों से तंग आ चुके हैं और आज चारों तरफ लोग भाजपा से छुटकारा पाने के लिए 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं ताकि वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाया जा सके।उन्होंने कहा कि कभी गलती से किसी के मुंह से एक शब्द निकाले तो उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दे ताकि जस्सी पेटवाड़ और कांग्रेस पार्टी बदनाम हो सके। डाटा, गुराना, मसूदपुर ,महजत, सिंधड़, सिंधवा राघो, खानपुर, सिसाय, पाली, ढाणी ब्राह्मणाण, राजपुरा, माढ़ा इत्यादि गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत गांव में पहुंचे।

ये समाचार भी देखें :-

Haryana election: जस्सी पेटवाड़ ने कर दिया खेला, रात को बदले चुनावी समीकरण, टैंशन में आए नेता जी,

हरियाणा में अमित शाह ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचारियों का टोला, भाजपा को बताया देशभक्त,

नरेश सेलवाल के लिए खुल जा सिम सिम, अनूप धानक के हाथ लग रही मायूसी,

नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना,

आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम,

ढुल खाप पंचायत में बड़ा फैसला, जेपी दाढ़ी कटवाकर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आए तो दूंगी वोट,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading