आजाद उम्मीदवार सावित्री जिन्दल का संकल्प-पत्र जारी, बोली हम ऐसा हिसार बनाएंगे कि लोग गर्व करें / Haryana News Today

आजाद उम्मीदवार सावित्री जिन्दल का संकल्प-पत्र जारी, बोली हम ऐसा हिसार बनाएंगे कि लोग गर्व करें

0 minutes, 9 seconds Read

Independent candidate Savitri Jindal released her manifesto, said we will make Hisar such that people feel proud, Hisar News,

सावित्री जिन्दल ने कहा – “आदर्श हिसार – विकसित परिवार” पर केंद्रित है संकल्प-पत्र

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से आजाद उम्मीदवार सावित्री जिन्दल ने संकल्प-पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने अपने संकल्प पत्र को हिसार के प्रत्येक नागरिक के दिल को छूने वाला बताते हुए कहा कि “आदर्श हिसार – विकसित परिवार” पर केंद्रित संकल्प-पत्र हिसार शहर के निर्माण का सपना संजोये हुए है, जिसे हिसार परिवार के सहयोग से साकार करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं।

आज यहां लजीज में आयोजित कार्यक्रम में अपना संकल्प-पत्र जारी करते हुए सावित्री जिन्दल ने कहा कि उन्होंने हिसार परिवार की सेवा का प्रण ले रखा है और हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिन्दल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हिसार को एक आदर्श शहर बनाने के लिए वे कटिबद्ध हैं और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु वे चुनाव मैदान में हैं।

उनके संकल्प पत्र में शहर और औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, पशुओं की समस्या का समाधान, यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराना, सूर्यनगर व बाईपास फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कराना, कचरा प्रबंधन व पूरे शहर की सीवरेज समस्या दुरुस्त कराना जलभराव की समस्या दूर कराना, प्रोपर्टी आईडी से जुड़े भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर कराना, शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि प्राथमिकता है।

सावित्री जिन्दल ने अपने संकल्प-पत्र में शहर के विकास के लिए जिन्दल परिवार के तमाम योगदान का भी जिक्र किया है, जो आज हिसार की शान हैं। इनमें ओ पी. जिन्दल ज्ञान केंद्र, ओ. पी. जिन्दल गूजरी महल पार्क और ओ.पी. जिन्दल मिलगेट पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्याकरण, जेएसडब्ल्यू-वीवी गिरि स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, ओ.पी. जिन्दल मॉडर्न स्कूल, जिन्दल हॉस्पिटल, 132 केवी का विद्युत सब-स्टेशन, सब्जी मंडी के नजदीक रेल ओवरब्रिज, दो पुल व अनेक सड़कें और नगर निगम के माध्यम से 114 करोड़ रुपये खर्च कर शहर में सड़क और पार्क का विकास मुख्य रूप से शामिल है।

कोविड महामारी के दौरान जब पूरे देश में हाहाकार मचा था, तब जिन्दल परिवार ने हिसार में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन देकर शहर वासियों को प्राणवायु देकर अपने हिसार परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाई।

आज के इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा मुंबई से प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी, उगांडा के भारत में मानद राजदूत अजंता फार्मा के एमडी एवं वाइस चेयरमैन मधुसूदन अग्रवाल, ऑल इंडिया ट्रांसपो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महेंद्र आर्या, डारसेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया और दिल्ली व चंडीगढ़ सहित देश के अनेक शहरों से प्रमुख लोग मौजूद थे। इन लोगों के आने से हिसार विधानसभा चुनाव का माहौल सावित्री जिन्दल के पक्ष में वोट देने की अपील की।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading