नारनौंद में स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह की झलकियां, छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां, फोटो सहित

0 minutes, 2 seconds Read

नारनौंद में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, विधायक रामकुमार गौतम ने धव्जारोहण कर ली परेड की सलामी
कहा, महापुरुषों को याद न रखने वाला देश और समाज पिछड़ जाता है
भारत को आजादी दिलाने वाले शहीदों, सेनानियों वह उनके परिवार जनों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य: विधायक रामकुमार गौतम

हरियाणा न्यूज नारनौंद, 15 अगस्त :

भारत को स्वतंत्र करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवार जनों को सम्मान देना हमारा पहला कर्तव्य है। यह बात नारनौंद हलके के विधायक रामकुमार गौतम ने स्थानीय अनाज मंडी परिसर में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिवार जनों को सम्मानित करते हुए कहीं।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही आज हम सब खुले में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है जो देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाने की साहस और प्रेरणा दिलाता है। ध्वजारोहण करने के उपरांत उन्होंने पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड की परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

img-20240816-wa0007973506263470075135-1024x1024 नारनौंद में स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह की झलकियां, छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां, फोटो सहित
नारनौंद स्वतंत्रता दिवस समारोह में नृत्य करती छात्राएं।

शहीदों का सम्मान करना हमारा पहला कर्तव्य :
विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अनेकों शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश हमेशा इन शहीदों का ऋणी रहेगा।शहीदों की वजह से ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया । उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेवा में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं यही कारण है कि भारतीय सेवा में हर दसवां सैनिक हरियाणवी होता है। हम शहीदों के बलिदान का मूल्य नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिवार जनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं । सरकार द्वारा सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। उन्होंने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिक तथा अर्धसैनिक बलों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़कर 50 लाख रुपए कर दिया गया है इसी प्रकार आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख तक बढ़ा दिया गया है। अम्बाला छावनी में शहीदों को समर्पित शहीदी स्मारक का निर्माण किया जा रहा है ,जो युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

500 साल बाद अपने घर लौटे प्रभु श्री राम,केंद्र का राम मंदिर बनवाना ऐतिहासिक कदम :
अपने संबोधन में आगे कहा अनगिनत बलिदानों, त्याग, तपस्या तथा सदियों की प्रतीक्षा एवं धैर्य के बाद हमारे प्रभु श्री राम अपने जन्मस्थान पर विराजमान हुए हैं । यह केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक कार्य रहा है। जिसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेगी। उन्होंने कहा कि रामलला का मंदिर निर्माण होने के बाद देश में उमंग और उत्साह की एक नई लहर चली है। राम मंदिर निर्माण करवाने में योगदान देने वाले अनगिनत राम भक्तों, कारसेवकों तथा संत महात्माओं का भी आभार जताया।

img-20240816-wa00057318787814057376870-1024x1024 नारनौंद में स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह की झलकियां, छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां, फोटो सहित
स्वतंत्रता दिवस समारोह नारनौंद में अपनी प्रस्तुति देती स्कूली छात्राएं।

प्रदेश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है: उन्होंने कहा कि हरियाणा का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने देश में जो सामाजिक आर्थिक विकास के जो आयाम स्थापित किए हैं हमें इन पर गर्व है। शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों में हरियाणा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है इन नीतियों का अब दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।

सुशासन से जनसेवा तक सरकार का संकल्प: उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ, सबका साथ- सबका विकास और हरियाणा एक- हरियाणवी एक के पथ पर चलते हुए निरंतर हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 को संकल्प से परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती गीता के कर्म संदेश की भूमि है जो हमें प्रेम प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देती है । वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। प्रदेश वासियों के बीच सद्भाव, समान विकास और समरसता लाने का प्रयास निरंतर कर रही है जिसमें सफल भी रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में मकान बनाये गए है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रो में 100-100 और शहरी क्षेत्रो में 30-30 गज के प्लाट गरीबों को प्रदान किये गए है। हैप्पी कार्ड से गरीबो को राज्य की परिवहन बसों में 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदान किया है।

व्यवस्थाओं में हुआ है बड़ा परिवर्तन: उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत व्यवस्थाओं को बदलकर नई व्यवस्था लाने का का कार्य किया । परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अनेकों योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ही दिया जा रहा है जिससे लोगों के जीवन में एक आमूल चूल परिवर्तन आया है। सरकार आईटी के माध्यम से अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंच रही है। चाहे किसी गरीब की बेटी के शादी का शुगन हो, वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन हो, बीपीएल कार्ड , चिरायु कार्ड, मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से फसलों का भुगतान हो, इन योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लोगों को घर बैठे दिए जा रहे हैं। सरकार ने कृषि उद्योग व्यापार रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में ई गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है।

किसानों की फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी मेरी विरासत, धान को सीधे ही बजाई प्रोत्साहन राशि आदि मेरी फसल मेरा मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से लाभ किसानों के खाते में सीधे ही जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य फसलों की तरह बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है यह योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में सर्वाधिक फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है।

हरियाणा में बढ़े रोजगार के अवसर: विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल में 1000 से अधिक बड़े और 2 लाख सूक्ष्म और लघु उद्यम स्थापित किये गए है । जिससे 20 लाख से अधिक लोगो को नौकरियां प्रदान की गई है। हरियाणा रोजगार कौशल निगम माध्यम से लगे युवाओं की नौकरी को सुरक्षित करने का भी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का खेल जगत में बहुत बड़ा नाम है हमारे खिलाड़ियों ने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर हरियाणा तथा देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी प्रदान की जा रही।

महिलाओं को दिलाया उचित सम्मान : उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण देकर उन्हें गांव के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है। महिलाओं को और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक तिहाई राशन डिपो को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है तथा अटल मजदूर किसान कैंटीन, वीटा बिक्री केंद्र का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है प्रदेश में जो नए कॉलेज खोले गए जिनमें से अधिकतर लड़कियों के कॉलेज हैं। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को 500 रूपये में गैस सिलिंडर दिए जाएंगे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मोहा मन:
कार्यक्रम में नारनौंद क्षेत्र के 9 स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियो माध्यम से दर्शकों की खूब वाही वाही लूटी। विद्यार्थियों ने न केवल हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी बल्कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों की संस्कृति का भी परिचय करवाया। आगोअन कपड़ो निवासी विकास ने योगा के विभिन्न आसन करके दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय भारत के विकास का अमृतकाल है उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रतिज्ञा लेनी होगी तथा संकल्प करना होगा कि हम सब मिलकर भारत को एक विकसित मजबूत राष्ट्र बनाएंगे।

स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवार जनों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को किया सम्मानित:
विधायक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ड्यूटी और समाजसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं पुलिस जवान, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण बोर्ड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, गुप्तचर विभाग, उपमंडल नारनौंद तथा बास तहसील के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन अरुण कुमार ने किया।


इस अवसर पर नारनौंद तहसीलदार तरुण कुमार, नायब तहसीलदार ओमबीर सिंह, नारनौंद खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, बास खंड शिक्षा अधिकारी शर्मीला देवी सहित अनेक गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading