Independence Day celebrated with great pomp at Tata Satguru Motors barwala
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला स्थित टाटा सतगुरु मोटर्स में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। टाटा सतगुरु मोटर्स के प्रांगण में संचालक मनदीप दुहन ने ध्वजारोहण किया। मनदीप दुहन ने कहा कि आज हमें जो कामकाज करने की आजादी मिली है वह हमारे शहीदों की बदौलत मिली है जिन्होंने हमें आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों को देश पर न्योछावर कर दिया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशभक्ति की भावना हमारे दिलों दिमाग में कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज का युवा काफी रास्ते से भटक गया है और वह गलत संगत में पड़कर देश की जड़ों को खोखला करने में लगे हुए हैं लेकिन उन्हें शहीदों की जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ कर गुजरने की काबिलियत रखनी चाहिए। युवाओं को महापुरुषों और शहीदों की जीवनी पढ़नी चाहिए और जो युवा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें भी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर रविंद्र, अमनदीप, सुमित, मोनू, सन्नी, मंदीप, अमित अहलावत, विकास सिहाग, विनोद, सौरभ, पालेराम, सतीश, सुनील, विरेन्द्र इत्यादि मौजूद थे।
Share this content: