GJU Hisar में पाठयक्रमों में बढ़ी हुई फीस होगी कम, जाने किन कोर्सेज की होगी फीस कम / Haryana News Today

GJU Hisar में पाठयक्रमों में बढ़ी हुई फीस होगी कम, जाने किन कोर्सेज की होगी फीस कम

0 minutes, 9 seconds Read

increased fees in the courses in GJU Hisar will be reduced, the student organization had gheraoed the VC office demanding reduction in fees

फीस कम करने की मांगों को लेकर छात्र संगठन ने वीसी आफिस का किया था घेराव

हरियाणा न्यूज, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ( Guru jambheshwar University Hisar ) प्रशासन ने विभिन्न कोर्सों में बढ़ी हुई फीस को 30 फीसद तक कम किए जाने का बड़ा फैसला लिया है। विवि प्रशासन ने इस बारे में एक पत्र जारी कर सूचना दी है।

गौरतलब है कि बीती 8 अगस्त को संयुक्त छात्र मोर्चा ने केएसओ अध्यक्ष हरिकेश ढांडा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कोर्सों में की गई फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर वीसी ऑफिस का घेराव किया था। जिसके बाद विवि प्रशासन ने मांगों को ध्यान में रखते हुए कमेटी का गठन किया था। विवि के वीसी ने 15 दिन में मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया था। अब विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांगों को पूरा किया है। अन्य मांगों में गल्र्स हॉस्टल के लिए बेड खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं ओड-ईवन में परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग भी मान ली गई है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

इस कोर्सों में बढ़ाई गई थी फीस

गुजवि में बीटेक, फिजियोथैरेपी, मास कम्युनिकेशन, एमबीए सहित कई कोर्सों में फीस बढ़ाई गई थी, जो अब 30 फीसदी तक कम की जाएगी। छात्र नेता हरिकेश ढांडा बताया कि बीटेक में 70 से 80 हजार रुपये, फिजियोथैरेपी में 38900 से 54800,मास कम्युनिकेशन में 12 से 14 हजार व एमबीएम में पहले 64300 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 76500 रुपये किया गया था। इसके अलावा अन्य कोर्स भी हैं जिनमें फीस बढ़ोतरी की गई थी।

छात्र संगठन की मुख्य मांगें
परीक्षा में ओड-इवन प्रणाली को बंद हो। यूजी, पीजी और पीएचडी की फीस को 80 तक कम किया जाए ताकि ओबीसी और सामान्य वर्ग के जरूरतमंद विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय में दाखिला लें सके। हॉस्टल की बढ़ाई फीस कम की जाए। पुरुष और महिला छात्रावास के एक कमरे में 3 से ज्यादा छात्रों को न रखा जाएं और यूजी और पीजी के हॉस्टल अलग-अलग किए जाएं। लड़कियों के छात्रावास का समय रात 10 बजे तक किया जाए, खाने की गुणवत्ता में सुधार हो।

छात्रों को मिली बड़ी जीत : छात्र नेता
आज छात्रों की बहुत बड़ी जीत हुई है। छात्र हितों के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और छात्रों की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले यह लड़ाई लड़ी गई जिसमें प्रोग्रेसिव स्टूडेंटस फ्रंट ने भी नेतृत्व के रूप में भूमिका निभाई है। – हरिकेश ढांडा, छात्र नेता, जीजेयू

जिन कोर्सों में फीस बढ़ाई गई थी, उनमें 30 फीसदी कम की जाएगी। वहीं गल्र्स हॉस्टल में छात्राओं के लिए बेड की समस्या को देखते हुए बेड खरीदने के लिए प्रचेज कमेटी को कहा गया है। –प्रो. विनोद छोकर, कुलसचिव, जीजेयू।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading