Incidents of snatching were committed in Hisar, Jind and Fatehabad, Barwala police arrested three
सोने का कड़ा और अंगूठी छीनने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
बरवाला पुलिस ने बरवाला बस स्टैंड के पास एक महिला से सोने का कड़ा और अंगूठी छीनने के मामले में 3 आरोपि
त लुहारी राघो निवासी बलबीर, कुलदीप और बंटी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर एक को पुलिस रिमांड कर लिया है जबकि दो को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं।

उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बरवाला निवासी एक महिला ने तीन व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ से सोने का कड़ा और अंगूठी छीनने के बारे शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह बस स्टैंड से अपने घर जा रही थी कि एक मोटोसाइकिल पर बैठे युवक ने उससे बैंक का पता पूछा जिस पर उसने कहा कि उसे नहीं पता। उसी समय एक और युवक वहां आ गया और दोनों ने उसे पकड़ कर एक तीसरे व्यक्ति ने उसके हाथ से सोने का कड़ा और अंगूठी छीन ली व शोर मचाने पर मोटरसाइकिल पर सवार हो धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी बलबीर, कुलदीप और बंटी रिश्ते में सगे भाई है।
पुलिस जांच में सामने आया उपरोक्त आरोपी छीना झपटी की वारदाते करते है। इन्होंने हांसी, जींद,
फतेहाबाद और आजाद नगर में भी छीना झपटी की वारदाते की है। आरोपी बंटी को आगामी पूछताछ के लिए अदालत
में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है व बलबीर और कुलदीप को पूछताछ उपरांत
अदालत
में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग दो मोटरसाइकल बरामद की है।
Share this content: