If the gas agency digs up the road while laying the pipeline, action will be taken – Municipal Commissioner Neeraj
निगमायुक्त नीरज ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण
Hisar News : मंगलवार को निगमायुक्त नीरज ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सबसे पहले टाउन पार्क पहुंचे वहां पर चल रहे नवीनीकरण के कार्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने के लिए कहा और निर्माण कार्य गुणवत्ता के आधार पर करने के आदेश दिये। उन्होंने ठेकेदार व कसंल्टैन्सी एंजेसी से तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। इसके पश्चात निगमायुक्त ने अर्बन एस्टेट-2 में हाल ही में बनी सड़कों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरे के दौरान निगमायुक्त ने मॉडल टाउन स्थित मुंशीप्रेमचंद वाचनालय एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय के नवीनीकरण करने के लिए ले आउट तैयार करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। इस दौरान जब निगमायुक्त सेक्टर 13 में रोड़ का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें मालूम हुआ कि गैस एंजेसी के द्वारा सड़क पर पाईप लाईन डालने के लिए गड्डा किया हुआ था।
जिसको लेकर निगमायुक्त ने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि गैस एंजेसी द्वारा शहर में जगह-जगह गैस पाईप लाईन डालने के लिए गड्डे किए हुए हैं। जिसको लेकर गैस एंजेसी का 2 बार कार्य बंद करवाकर उनका सामान जब्त किया जा चुका हैं। फिर भी गैसे पाईप लाईन डालने में लगे हुए हैं।
जिसको लेकर निगमायुक्त ने कहा कि गैस एंजेसी का कार्य बंद करे अगर फिर भी वो दोबारा सड़क उखाड़ने का कार्य करते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज करवायें। इसके बाद निगमायुक्त ने सेक्टर 9-11 के मोड़ पर बने एयरफोर्स व तेजस के मॉडल चौक के कार्यो का निरीक्षण किया और उन्हें जल्द पूर्ण करवाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। इसके पश्चात निगमायुक्त ने सातरोड़ में बने वार्ड 11 से 20 के लिए बनाएं गए डम्पिंग प्वाईंट का निरीक्षण किया। इसके साथ उन्होंने डम्पिंग प्वाईंट के साथ बनने वाले एमआरएफ साईट के कार्यो का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली। सातरोड़ में बने जोहड़ जिसका की नवीनीकरण होना हैं, उसका भी निगमायुक्त ने निरीक्षण कर जानकारी ली।
इसके पश्चात निगमायुक्त दिल्ली रोड़ कैंट के पास बनने वाले अशोक चक्र एंट्री गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अधिकारियों से चल रहे कार्यो की जानकारी ली साथ उन्होंने व कसंल्टैन्सी एंजेसी से तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यो की गुणवता के आधार पर करवाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया।
इस दौरान निगमायुक्त ने सूरजमल इन्कलेव, आनंद निकेतन की हाल ही में बनी सड़कों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने ऑटो मार्केट फेस-2 में नगर सुधार मण्डल की बिलि्ंडग का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उसके रेनोवेशन करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में आईट्रीपलसी सेंटर बनना हैं। उन्होंने सेक्टर 14 गेट नंबर 2 के नवीनीकरण चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उसको जल्द पूरा करवाने के आदेशित किया।
निरीक्षण के दौरे के दौरान निगमायुक्त ने ऋषि नगर में बनने वाले अत्याधुनिक इको फ्रैंडली श्मशान भूमि के कार्यों का अधिकारियों व समिति के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया और कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अत्याधुनिक इको फ्रेंडली श्मशान भूमि के थ्री डी मॉडल के द्वारा भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आदेशित किया कि अत्याधुनिक इको फ्रेंडली श्मशान घाट के कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के आधार पर करवाएं।
इस दौरान निगमायुक्त के साथ एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, एमई संदीप बेनीवाल, एमई कर्मपाल सिंधू, एई सुमित कुमार, जेई कुशल, जेई अंकुर, जेई मंदीप, जेई कुलदीप, श्मशान भूमि समिति के प्रधान महाबीर सैनी व कोषाध्यक्ष वीरभान बंसल आदि मौजूद रहे।
Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.