किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों की समस्याओं के समाधान का करूंगा भरपूर प्रयास

0 minutes, 6 seconds Read

I am a farmer’s son, so I will try my best to solve the problems of farmers Hisar News

रणधीर पनिहार ने नलवा हलके में किया ग्रामीणों को संबोधित

Haryana News Today : मैं खुद एक किसान का बेटा हूं और किसानों की समस्याओं को करीब से जानता हूं। नलवा हलके में किसानों की सभी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे यह बात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने गांव नलवा, भोजराज व बालावास आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
रणधीर पनिहार ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान हित में सबसे अधिक कार्य किए हैं। एमएसपी किसानों की फसलों को खरीदने वाला हरियाणा अग्रणीय राज्य है। किसानों की फसल बीमा योजना के तहत किसानों को तुरंत मुआवजा मिल रहा है। किसानों के खेतों में पानी के लिए नहरों व खालों का सबसे अधिक निर्माण इस सरकार में किया गया है। पर्याप्त बिजली से किसान आज अपनी फसलों की अच्छी पैदावार ले पा रहे हैं। किसानों के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। किसान, मजदूर व गरीब के हित में जो कार्य बीजेपी सरकार ने किए हैं वे किसी अन्य पार्टी ने नहीं किए।
रणधीर पनिहार ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में किसानों की जमीनों को सीएलयू के जरिए बेचने का काम किया और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाकर किसानों से उनकी जमीन हथिया ली गई। कांग्रेस के शासन काल में किसानों को बिजली, पानी, खाद का घोर अभाव रहता था और हमेशा किसान हमेशा समस्याओं से जूझते रहते थे। भाजपा सरकार आने के बाद ही किसानों की हालात में हर स्तर पर सुधार हुआ है।
पनिहार ने कहा कि नलवा हलके के चहुंमुखी विकास के लिए आप लोग मुझे भारी बहुत से विजयी बनाएं मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि नलवा हलका विकास के मामले में अग्रणी हलकों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर अपने भाई व बेटे को भारी बहुमत से जिताकर नलवा हलके विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading