Site icon KPS Haryana News

महिला को सम्मोहित कर सोने की बाली, लॉकेट व नकदी चुराए

Hypnotizes woman and steals gold earrings, locket and cash

Sonipat Haryana News Today : हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर के रेलवे रोड पर एक महिला को सम्मोहित कर उससे सोने की बाली, लोकेट व नकदी चोरी करने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस को दी है।

शिकायत में गढ़ी झंझारा निवासी शीला ने बताया कि वह 29 अक्तूबर को गन्नौर मंडी में दवाई लेने के लिए आई थी। उसे रेलवे रोड पर बीकानेर की दुकान के पास एक व्यक्ति व महिला मिले। उन्होंने कहा कि उनके पास किराए के पैसे भी नहीं है। उन पर दया आई तो उसने उन्हें 100 रुपए निकाल कर दे दिए।

इस दौरान दोनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और एक गली में ले जाकर सम्मोहित कर लिया। इसके बाद दोनों उसके कानों के सोने की बाली, सोने का ओम व 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शीला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति व महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version