Breaking
16 Jan 2025, Thu

Husband stabbed in Mundhal, and serious allegations made against wife

सो रहे पति पर पत्नी ने किया चाकू से वार 

भिवानी जिले के मुंढाल क्षेत्र के गांव जताई में एक युवक पर उसकी पत्नी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने के कारण योग गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। मुंढाल चौकी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक यूपी पुलिस में है कांस्टेबल 

भिवानी पुलिस को दिए बयान में जताई निवासी अंकित ने बताया कि वह यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और उसकी ड्यूटी लखनऊ में लगी हुई है।‌ वह छुट्टी लेकर अपने घर गांव जाता ही आया हुआ था और दिन में करीब 4:30 बजे वह अपने कमरे में बेड पर सोया हुआ था। अंकित का आरोप है कि जब वह गहरी नींद में सो रहा था तो उसकी पत्नी नीलम ने उसे जान से मारने की नीयत से उसे पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर दिया। चाकू उसकी छाती में जा लगा और वह जब अपनी जान बचाकर भागने लगा तो कमरे के बरामदे में चक्कर खाकर गिर गया।

ताऊ के लड़के ने कराया अस्पताल में भर्ती 

अंकित ने बताया कि उसके चलाने की आवाज सुनकर उसके ताऊ का लड़का सोरभ वहां पर पहुंच गया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। इसकी सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दस महीने पहले हुई थी शादी 

अंकित ने बताया कि उसकी शादी 28 फरवरी 2024 को झज्जर जिले के गांव खेड़ी सुल्तान के रहने वाले नीलम के साथ हुई थी।‌ अंकित का आरोप है कि उसकी पत्नी झगड़ालू किस्म की है और उसके साथ प्यार से रहने की वजह उसे बार-बार जान से मारने की धमकी वह झूठे मामले में फंसने की कोशिश में लगी रहती है। उन्होंने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पत्नी की समझ में कुछ नहीं आ रहा। इससे पहले भी 18 सितंबर को उसकी पत्नी ने उसके पांव को तोड़ दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को नारनौंद में,

पीपला पुल पर सड़क हादसा: लड़की की मौत,

जुलाना से विवाहिता बेटे सहित परिवार को सोता छोड़ फरार,

बरवाला में शादी से पहले लड़की लापता,

परिजनों को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी संग भागी युवती,

हिसार में मर्डर,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *