Huge fire broke out in Gurugram, and four people including minor student sleeping in room were burnt alive
दो सगे भाइयों, चचेरा भाई व नाबालिग की जलने से मौत
Haryana News Today : Delhi से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक में शुक्रवार रात अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के कारण मकान के अंदर सो रहे एक नाबालिग छात्र सहित चार लोग जिंदा जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो लोगों के शवों के अधिकांश अंग जल चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया।
गहरी नींद में सोए चार युवक जिंदा जले
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक मैं आधी रात को उसे समय अफरा तफरी मच गई जब वहां के एक मकान में आग लग गई। जिस समय आग लगी उसे समय मकान में मौजूद सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे और जब तक वह अपने आप को संभाल पाते तब तक आग ने उन्हें अपने लपेटे में ले लिया था।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली। क्योंकि सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक नाबालिक सहित चार लोग जिंदा जल चुके थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को साढ़े 12 बजे के करीब आग लगी थी। 4 लोग एक कमरे के अंदर सोए हुए थे। जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो गई थी।
फायर कर्मियों पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
कॉलोनी के अध्यक्ष सुखबीर यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस जगह हादसा हुआ उसे जगह से फायर ब्रिगेड का कार्यालय अब करीब आधा किलोमीटर दूर है लेकिन फायर कर्मी सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंचे जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। अगर वह तुरंत कार्रवाई करते हुए जल्दी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाते तो युवकों की जान बच सकती थी।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई और एक चचेरा भाई सहित एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र था जो कुछ दिन पहले ही गांव से गुरुग्राम आया था। इनमें से एक युवक की शादी हो चुकी थी और वह बच्चेदार था। लेकिन दीपावली के त्यौहार को लेकर उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कुछ दिन पहले ही गांव गई थी।
गुरुग्राम आगजनी हादसे में मरने वाले तीन युवक गुरुग्राम की एक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे। जबकि एक दसवीं कक्षा का छात्र था और उनकी पहचान बिहार निवासी नूर आलम, मुश्तक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। साहिल नाबालिग है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की बहन का से जांच करने में लगी हुई है
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.