NIA raids in Jind, and raid on the house of Neeraj Bawana gang sharp shooter Dinesh aka Pappa
Haryana News Today : जींद के पटियाला चौक के एरिये में उस समय हड़कंप मच गया जब NIA की टीम ने नीरज बवाना गैंग से जुड़े बदमाश दिनेश उर्फ ‘पप्पा’ के घर सुबह – सुबह रेड कर डाली । NlA टीम की इस छापे मारी के बाद स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के भी होश उड़ गए। NIA की टीम घर को गहनता के साथ खंगालने ने लगी हुई है।
सूत्रो के अनुसार नीरज बवाना गैंग से जुड़े दिनेश उर्फ ‘पप्पा’ का घर जींद की रामबीर कॉलोनी का रहने वाला है। बुधवार सुबह लगभग चार बजे एनआई की टीम दिनेश के घर पहुँची और उसके घर की घेराबंदी कर दी। जिसके बाद न ही कोई घर के अंदर जा सकता है और न ही कोई घर के बाहर आ सकता है। जो लोग घर मे है टीम उस से गहनता से पूछताछ कर रही है। जगतक्रन्ति सूत्रों के अनुसार NIA कुछ अहम जानकारी मिली थी जिस के बाद छापेमारी की गई है। हालांकि छापेमारी में क्या मिला या नहीं मिला यह जानकारी किसी को नहीं है। स्थानीय पुलिस भी मामलें को लेकर कुछ कहने से बच रही रही है।
हत्या समेत कई मामलों में सजा काट रहा ‘पप्पा’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश दिनेश उर्फ पप्पा नीरज बवाना गैंग से जुड़ा बताया गया है। दिनेश पर हत्या, हत्या की कोशिश, चोरी, डकैती, शस्त्र अधिनियम समेत कई अन्य गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
दिनेश का भाई स्पेन से आया था घर
सूत्रों के अनुसार कि पप्पा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और काफी समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका एक भाई दीपेश करियाणा की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है। दूसरा भाई जॉनी स्पेन में रहता है और कुछ दिन पहले ही यहां आया था। हालांकि, वो चार दिन पहले वापस स्पेन चला गया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.