Youth caught throwing away answers written in HTET exam me slip
एचटेट लेवल दोः परीक्षार्थी के खिलाफ सुपरिटेंडेंट ने की कार्रवाई, 14 केंद्रों पर 3898 ने दी परीक्षा, 241 गैर हाजिर
हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( HTET exam) के दूसरे दिन लेवल दो की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करवाते पकड़ा गया। दरअसल यह अभ्यर्थी अपनी ही कक्षा में किसी दूसरे अभ्यर्थी को पेज पर लिखकर नकल करवाने का प्रयास किया। जिसे मौके पर काबू कर उसके खिलाफ यूएमसी बना दी गई है। इसके अलावा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। दो दिन में 14 सेंटरों पर एचटेट आयोजित की गई। रविवार को 4139 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 3898 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे। बीघड़ रोड स्थित पायनियर स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में जिला जींद के फुलिया कलां का रहने वाले संदीप नामक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि अपने ही प्रश्न पत्र के खाली पेज पर कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। यह किसी दूसरे अभ्यर्थी की तरफ फेंकने वाला था। इसी दौरान स्कूल के सुपरिटेंडेंट निशांत ने पकड़ लिया। ऐसे जिसके बाद सेंटर सुपरिटेंडेंट ने परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका कब्जे में लेकर सील कर दिया और यूएमसी का केस बना दिया।
HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट
आंकड़ों पर डाले नजर
लेवल 2 की परीक्षा में परीक्षार्थी 4139
कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 3898
कितने अनुपस्थित रहे 241
कितने परीक्षार्थी रहे उपस्थित 94.17 प्रतिशत
लेवल 1 की परीक्षा में परीक्षार्थी 18 11
कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 1668
कितने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 143
कितने परीक्षार्थी रहे उपस्थित 92.10 प्रतिशत
चार चेकिंग के बाद दी एंट्री
एचटेट शांतिपूर्वक करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा थी। परीक्षार्थियों को चार चेकिंग के दौरान गुजरना पड़ा। रविवार लेवल 1 व लेवल 2 की परीक्षा थी। ऐसे में कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। पुलिस कर्मचारी सुवह 7 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे जो शाम छह बजे तक तैनात रहे। सुरक्षा कड़ी होने के कारण बाहर से कोई नकलची नहीं आ सका। लेकिन एक सेंटर पर नकल करवाते अवश्य परीक्षार्थी को पकड़ा है। इसके अलावा शांति पूर्वक तरीके से परीक्षा हुई। जिले के ही परीक्षार्थी होने के कारण अपने अपने वाहनों से आए थे। ऐसे में जब परीक्षा खत्म हुई तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं हुई। वहीं अनेक महिलाएं जब परीक्षा देने के लिए गई तो बाहर पतियों ने बच्चों की संभाल भी की।
पायनियर स्कूल में एक परीक्षार्थी अंदर ही नकल करवा रहा था। ऐसे में उसे सुपरिटेंडेंट ने उसे पकड़ लिया और केस बना दिया। इसके अलावा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई है। परीक्षार्थियों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई।
दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.