उम्मीदवारों को विकल्प देना होगा कि HSSC Group D की नौकरी चाहते हैं या नहीं
Haryana News Chandigarh : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC CET exam) ने ग्रुप डी के लिए जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लिया था, HSSC group d result update रिजल्ट घोषित होने में अभी समय लगेगा। हालांकि टेस्ट आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है और आयोग से सामाजिक- आर्थिक मानंदड के अंकों का ब्योरा मांगा है ताकि उम्मीदवारों का सीईटी स्कोर तैयार किया जा सके। मगर आयोग ये अंक भेजने से पहले एक साफ्टवेयर तैयार करवा रहा है जिसके जरिए उम्मीदवारों से विकल्प मांगा जाएगा।
HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से हरियाणा न्यूज ने सोमवार को पूछा कि HSSC CET group d result का रिजल्ट कब तक घोषित होने की संभावना है? अध्यक्ष ने जवाब दिया कि एनटीए ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है और उन्होंने आयोग से सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक मांग लिए हैं मगर रिजल्ट घोषित करने से पहले साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के जरिए उम्मीदवारों से यह विकल्प मांगा जाएगा कि क्या वे ग्रुप डी की नौकरी चाहते हैं? अगर कोई उम्मीदवार न कहता है तो मेरिट में होने के बावजूद उस उम्मीदवार का ग्रुप डी में चयन नहीं होगा।
HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगर उम्मीदवार हां कहता है तो उसके सामने पदनाम और विभागों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी। इनमें से उम्मीदवार विकल्प भरेगा कि वह कौनसे पद और विभाग में जाना चाहता है। उन्होंने बताया कि यह विकल्प मांगने के लिए साफ्टवेयर तैयार हो रहा है। इसे तैयार करने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही यह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, उसी समय सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक एनटीए को भेज दिए जाएंगे।
एनटीए दो-तीन दिन में इन अंकों को जोड़कर सीईटी स्कोर जारी कर देगा। उसके बाद विकल्प मांगने का काम शुरू होगा। अध्यक्ष ने बताया कि विकल्प मांगने के लिए भी 10 दिन का समय दिया जा सकता है। जब विकल्प का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद कैटेगरी अनुसार ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
ग्रुप सी के बारे में अदालत की अनुमति का इंतजार रहेगा
HSSC group c के 32000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रखे हैं। इनमें से ग्रुप 56, 57 का पेपर हो चुका है मगर रिजल्ट घोषित होने पर हाईकोर्ट की रोक है। इसलिए रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है और ग्रुप नंबर 56 में 41 प्रश्न रिपीट होने के कारण इसे रद्द करने का मामला भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में है। सिंगल बेंच ने ग्रुप सी सीईटी स्कोर ( HSSC CET group c sakor ) को रद्द कर रखा है, इस फैसले के विरुद्ध अपील भी हाईकोर्ट में लंबित है, जिस पर 19 दिसंबर, 2023 को सुनवाई तय है। इसके अलावा HSSC ने उन ग्रुपों के पेपर कराने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी है, जिनमें कुल पदों का चार गुना से कम उम्मीदवार हैं। स्किल टेस्ट कराने की भी अनुमति मांग रखी है। इन पर भी सुनवाई 19 दिसंबर, 2023 को होगी। इसलिए ग्रुप सी की भर्तियों पर 19 दिसंबर, 2023 को होने वाली सुनवाई पर आयोग और उम्मीदवारों की नजरें टिकी हुई हैं। आयोग को ग्रुप सी के चार गुना से कम संख्या वाले ग्रुपों के पेपर की अनुमति मिलने का इंतजार रहेगा। इसलिए HSSC group d result घोषित करने से पहले HSSC group c exam के बारे में अदालत के फैसले का इंतजार रहेगा। अगर अनुमति मिल जाती है तो ग्रुप सी के पेपर लेने और भर्ती करने की प्राथमिकता रहेगी। अन्यथा ग्रुप डी की भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
टीजीटी उम्मीदवारों को भी इंतजार
टीजीटी के 7471 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में लंबित दो मामलों के कारण रुकी हुई है। एक केस एचेटट की अवधि बढ़ाने से संबंधित है जबकि दूसरा हरियाणा के सरकारी स्कूलों से अलग स्कूलों के अनुभव प्रमाण पत्र से संबंधित है। पिछली सुनवाई पर इन मामलों का नंबर सुनवाई के लिए नहीं आया था। इन दोनों मामलों की सुनवाई 20 दिसंबर, 2023 को तय है। इस कारण टीजीटी उम्मीदवार मायूस हैं। उनकी मांग है कि हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय इन मामलों पर सुनवाई करवाना सुनिश्चित करे। आयोग ने रिजल्ट तैयार कर रखा है। केस का निपटान होते या अदालत से अनुमति मिलते ही टीजीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.