Big decision regarding HSSC Group C jobs: Now certificates of HSSC Group C jobs selected and non-selected candidates will be checked.
HSSC ने फायर ऑपरेटर से संबंधित पदों पर चयनित और गैर चयनित उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट चेक कराने का फैसला किया
चेक होने के बाद ही होगी ज्वाइनिंग, यह चेकिंग जिला उपायुक्तों की मार्फत या सीआईडी की मार्फत कराई जा सकती है, आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के बारे में वास्तविक स्थिति बताई
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : चंडीगढ़, 07 फरवरी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जिन 20 ग्रुपों के 59 कैटेगरी के रिजल्ट जारी कर दिए थे। चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग शुरू हो गई है। मगर आयोग के सामने फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पदों पर चयनित नहीं हुए अधिकतर उम्मीदवारों की तरफ आंदोलन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत जानकारी के बारे में भी आयोग ने वास्तविक स्थिति बताई है।
आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने हरियाणा न्यूज को बताया कि आयोग ने फैसला किया है कि फायर ऑपरेटर से संबंधित चयनित उम्मीदवारों, गैर चयनित उम्मीदवारों और जिनके प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हुए थे और अब वे आयोग में प्रतिवेदन के साथ जमा करा रहे हैं, उन सभी के प्रमाण पत्रों की चेकिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चेकिंग होने के बाद ही इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग कराई जाएगी। सैनी ने बताया कि जिस भी इंस्टीट्यूट से यह प्रमाण पत्र हासिल किया हुआ है, उनकी चेकिंग या तो जिला उपायुक्त की मार्फत कराई जाएगी या सीआईडी के माध्यम से कराई जाएगी।
हरियाणा न्यूज के पूछने पर कंवल जीत सैनी ने बताया कि सामान्य तौर पर विभागीय स्तर पर इनकी चेकिंग कराई जाती है मगर आयोग ने कैटेगरी नंबर 243, 244, 249 यानी ग्रुप नंबर 30 का पेपर देने वाले उम्मीदवारों या जिन्होंने प्रतिवेदन के साथ अपना प्रमाण पत्र दिया है, उनकी ज्वाइनिंग से पहले चेकिंग कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अन्य कैटेगरी के चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक का डाटा कैप्चर किया जा रहा है, चेहरे की पहचान की जा रही है। यह डाटा संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा। ज्वाइनिंग करने वाले किसी उम्मीदवार का डाटा अगर मेल नहीं खाया तो उसके बारे में अलग से फैसला किया जाएगा।
एक उम्मीदवार ने लाइसेंस अपलोड किया मगर एलएमवी, ट्रांस का था, हैवी व्हीकल का नहीं था : सैनी
आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर राहुल नाम के एक उम्मीदवार की अधूरी जानकारी वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि आयोग की वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण लाइसेंस अपलोड नहीं हो पा रहे थे। सैनी ने बताया कि यह तथ्य गलत है। वास्तविकता यह है कि राहुल ने अपना लाइसेंस अपलोड किया हुआ था मगर वह एलएमवी और ट्रांस का था। फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पद के लिए हैवी व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इसलिए राहुल इस पद के लिए अयोग्य था।
बीटेक, एमटेक तो है मगर एएलएम पद के लिए आवेदन नहीं किया : सैनी
कंवल जीत सैनी ने हरियाणा न्यूज को बताया कि इसी तरह सोशल मीडिया पर एक उम्मीदवार प्रशांत की अधूरी जानकारी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि प्रशांत बीटेक एमटेक है मगर एएलएम पद के लिए चयन नहीं हुआ है। सैनी ने बताया कि वास्तविकता यह है कि प्रशांत ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल और एमटेक पावर सिस्टम में योग्यता प्राप्त की हुई है मगर प्रशांत ने एएलएम पद के लिए आवेदन नहीं किया हुआ है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एएलएम पद तकनीकी गड़बड़ी के कारण सेलेक्ट नहीं हुई थी मगर वास्तविकता यह है कि एडिशनल में प्रशांत ने 64 पद भरे हुए हैं और इनमें से 45 तो ऐसे पद हैं, जिनके लिए योग्यता बीकॉम या एमकॉम और अनुभव के साथ हैं, जबकि बीटेक और एमटेक पास उम्मीदवार इन 45 पदों के लिए योग्य ही नहीं था। एएलएम के लिए अनुभव भी जरूरी था मगर प्रशांत के पास अनुभव भी नहीं था। इसलिए वह एएलएम के लिए योग्य भी नहीं था।
जब सभी 63 ग्रुपों का रिजल्ट घोषित होगा, उस समय चयन फाइनल माना जाएगा
सैनी ने Haryana News को बताया कि जब सभी 63 ग्रुपों का पेपर हो जाएगा और चयन सूची जारी हो जाएगी तो ही इन सभी 63 ग्रुपों के लिए उम्मीदवारों का चयन फाइनल माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि अभी जो 20 ग्रुपों के 59 कैटेगरी लिए चयन सूची जारी हुई है, इनके चयन पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक जुड़ने या न जुड़ने का कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी ये हर सूरत में चयनित ही रहेंगे। यह जरूर है कि इनमें से चयनित उम्मीदवारों से कुछ का चयन अन्य ग्रुपों में भी हो सकता है। अगर किसी उम्मीदवार का चयन एक से ज्यादा ग्रुपों में होता है तो उसकी मेरिट और विकल्प के अनुसार ही किसी एक पद पर फाइनल चयन होगा। इसलिए जो उम्मीदवार अब ज्वाइनिंग कर लेंगे और उनमें से किसी का चयन किसी दूसरे पद पर हो गया और वह उस पद पर जाने का इच्छुक रहा तो वह उस पद पर ज्वाइन कर सकता है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content: