HSSC Group C Exam 2024 : HSSC ग्रुप सी के सभी ग्रुपों के पेपर लेने की तैयारी में

0 minutes, 30 seconds Read

 HSSC Exam Group C 2024 : 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के 14 जनवरी को 11 ग्रुपों के पेपर होंगे, पंचकूला में ही होगा इन ग्रुपों का पेपर 

Screenshot_2024_0105_072955 HSSC Group C Exam 2024 : HSSC ग्रुप सी के सभी ग्रुपों के पेपर लेने की तैयारी में
HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खादरी 

अकाउंट्स से जुड़े पदों का पेपर 20-21 जनवरी को संभव

Haryana News Today HSSC Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC )  ने आगामी 15 फरवरी तक ग्रुप सी के सभी ग्रुपों के ( HSSC group c exam date ) पेपर लेने की योजना बनाई है। यूनिवर्सिटीज का सर्वेक्षण किया जा रहा है ताकि जनवरी के आखिरी सप्ताह से हर रोज पेपर लिए जा सकें। फिलहाल आयोग ने आगामी 14 जनवरी को 11 ग्रुपों का पेपर लेना तय किया है। इन ग्रुपों का नोटिस कभी भी जारी हो सकता है। आयोग ने ग्रुप डी के लगभग 14000 पदों की ( HSSC group d jobs) भर्ती भी पूरी करने की तैयारी कर ली है। अकाउंट्स से जुड़े पदों का पेपर भी 20 -21 जनवरी को संभव हो सकता है। 

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने Haryana News Today के पूछने पर बताया कि चूंकि हाईकोर्ट से बचे सभी ग्रुपों का पेपर लेने की अनुमति दे दी है इसलिए रहा है कि सभी ग्रुपों का पेपर आगामी 15 फरवरी तक पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि चूंकि सामाजिक- आर्थिक मानदंड के ग्रुप सी के नोलेज टेस्ट में 2.5 अंक मिलने हैं इसलिए ग्रुप सी के उन पदों के लिए 2.5 अंक छोड़कर उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर दी जाएगी। – उन्होंने कहा कि आयोग ने यूनिवर्सिटीज का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है ताकि हर – रोज ग्रुपों का पेपर लिया जा सके।

 उन्होंने कहा कि अभी तो सप्ताह के अंत में पेपर लिए जा रहे हैं मगर जनवरी के आखिरी सप्ताह से प्रयास रहेगा कि हर रोज ग्रुपों के पेपर हों। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जिस यूनिवर्सिटी में पेपर कराए जाएंगे, उस यूनिवर्सिटी की छुट्टी भी कराई जाएगी। मगर हर हालत में सभी ग्रुपों के पेपर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अकाउंटेंट पद के लिए 5000 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। आयोग का प्रयास है कि इस पद के लिए आगामी 20 या 21 जनवरी को पेपर ले लिया जाए।

Haryana News Today ने पूछा कि जेई मैकेनिकल और सिविल से जुड़े कुछ उम्मीदवार Haryana News Today से आग्रह करते हैं कि एक बार चेरयमैन से पूछ लें कि कब तक पेपर संभावित है? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जेई पदों के लिए पेपर लेने में अभी समय लगेगा क्योंकि वेरिफिकेशन चल रही है ताकि सीईटी अधिसूचन के मुताबिक योग्य उम्मीदवारों को ही चार गुना में बुलाया जाए। पूछने पर अध्यक्ष खदरी ने बताया कि विभाग ने कारपेंटर का पद वापस ले लिया है।

इन 11 ग्रुपों का पेपर 14 जनवरी को होगा : भोपाल सिंह खदरी

Haryana News Today के पूछने पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप नंबर 11 डाइटिशियन, ग्रुप नंबर 12 फायर स्टेशन अफसर, ग्रुप नंबर 13 फीचर राइटर/असिस्टेंट इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस अफसर, ग्रुप नंबर 19 बॉयलर अटेंडेंट, ग्रुप नंबर 24 सब फायर अफसर, ग्रूप नंबर 28 मॉडलर, ग्रुप नंबर 35 लैब टेक्नीशियन, ग्रुप नंबर 46 डेंटल हाइजीनिस्ट, ग्रुप नंबर 51 मोटर वाइंडर, ग्रुप नंबर 52 डिस्पेंसर यूनानी, ग्रुप नंबर 55 वर्क सुपरवाइजर के लिए पेपर आगामी 14 जनवरी को होगा। 

उन्होंने बताया कि ये लगभग 500 पद बनते हैं। इसलिए इन पदों के लिए पेपर पंचकूला में ही होगा। इनमें उम्मीदवारों की संख्या चार गुना से कम है। उन्होंने यह भी बताया कि 14 जनवरी को होने वाले पेपर में किसी भी ग्रुप के उम्मीदवार का पेपर क्लैश नहीं हो रहा है इसलिए एक ही दिन इनका पेपर लिया जाएगा। इसके लिए नोटिस जल्द जारी कर दिया जाएगा। 

Haryana News Today ने पूछा कि क्या 13 जनवरी को किसी भी ग्रुप का पेपर नहीं होगा तो अध्यक्ष ने बताया कि 13 जनवरी को किसी भी ग्रुप का पेपर नहीं होगा। अध्यक्ष ने बताया कि ग्रुप नंबर 56,57 के अतिरिक्त नौ ग्रुपों के पेपर 30-31 दिसंबर, 2023 को हो चुके हैं, अब 6-7 जनवरी को पांच ग्रुपों के पेपर होंगे जबकि 14 जनवरी को 11 ग्रुपों के पेपर होंगे। इस तरह कुल 63 ग्रुपों में से 27 ग्रुपों के पेपर हो जाएंगे। अन्य ग्रुपों के पेपर भी 15 फरवरी तक ले लिए जाएंगे।

ग्रुप डी की भर्ती भी साथ-साथ होगी, विकल्प भरने के लिए अगले सप्ताह तक पोर्टल जारी करेंगे : अध्यक्ष

Haryana News Today ने पूछा कि ग्रुप सी के अलावा ग्रुप डी की भर्ती भी चल रही है, वह कब तक पूरी हो सकती है? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के लगभग 14000 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य सचिव कार्यालय से पदों की संख्या पहुंच गई है। अब आरक्षण की सीटें तय हो रही हैं। इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों की फिजिकल वेरिफिकेशन चल रही है। यह अगले सप्ताह पूरी हो जाएगी। उसके बाद ग्रुप डी उम्मीदवारों से विकल्प भरने के लिए पोर्टल अगले सप्ताह लांच कर दिया जाएगा। Haryana News Today ने पूछा कि ग्रुप डी में तो सामाजिक-आर्थिक मानदंड के पांच अंक हैं, उनका क्या बनेगा?

 अध्यक्ष ने कहा कि ग्रुप डी में भी पांच अंकों से ऊपर वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। अगर अदालत से फैसला आता है कि पांच अंक देने हैं तो बचे हुए उम्मीदवारों में से उनका रिजल्ट निकाल दिया जाएगा। अगर अदालत का फैसला न देने का आता है तो बिना अंकों के जो रिजल्ट तैयार होगा, उसमें से बचे हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट निकाल दिया जाएगा।

पुलिस भर्ती नियम संशोधित करने पर आज बैठक

हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5000 और महिला सिपाही के 1000 पदों पर भर्ती करने के लिए लगभग दो साल से जो नियम संशोधित नहीं हो रहे हैं, उन पर शुक्रवार को बैठक होगी। अभी दोबारा जो नियम संशोधित किए गए हैं, उनमें पीएमटी पर 10 गुना को बुलाने का प्रस्ताव है। जो पीएमटी पास कर जाएंगे, उनका पीएसटी होगा। जो पीएसटी पास कर जाएंगे, उनमें से चार गुना को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। 

जब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा तो उन्हें फीडबैक दी गई कि पीएमटी में 10 गुना के बजाए सीईटी के अनुसार चार गुना को बुलाया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने संशोधित प्रस्ताव को रोक लिया। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह भर्ती फिर अदालत में न फंसे। इसलिए पहले से ही नियम इस तरह संशोधित कर लिए जाएं कि भर्ती बिना देरी के हो जाए। अब इसी मुद्दे पर शुक्रवार को मीटिंग होगी। जिसमें एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन भी होंगे। 


हालांकि सीईटी के अनुसार लिखित परीक्षा में चार गुना बुलाने का प्रावधान है इसलिए पीएमटी, पीएसटी के लिए 10 गुना या 7 गना को बुलाया जा सकता है। फायर ऑपरेटर, रेंजर, डिप्टी रेंजर वगैरह में भी चार गुना से ज्यादा को बुलाया गया है। इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है। फिर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह आश्वास्त होना चाहते हैं कि यह भर्ती अदालत में जाकर न फंसे। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने पूछने पर पुष्टि की कि पुलिस भर्ती नियमों पर शुक्रवार को मीटिंग होगी।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Lok Sabha election 2024 

HBSE exam datesheet 2023-24 : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जाने कब होगी 10वी और 12 वीं की परीक्षाएं  

हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा में 10th & 12th के 60000 बच्चों का भविष्य दाव पर 

तोशाम पहाड़ पर खनन कार्य शुरू

Google News Haryana 

hit and run law protest update 

Barwala News Today 

Hisar jobs requirement 

हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift

नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर कब्जा : आखिर गृह मंत्री के शहर में भी क्यों नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को न्याय

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading