Verification: b1e7fd82dbe5d790

Caught the snatcher : झपटमार को काबू करने वाले होम गार्ड को सम्मान, एसपी ने किया होमगार्ड जवान राजेश को सम्मानित

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Honor to the home guard who caught the snatcher, SP honored Home Guard Jawan Rajesh

महिला के गले से चेन झपटमार को काबू करने वाले होम गार्ड के जवान राजेश की पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने थपथपाई पीठ, प्रशंसा पत्र सहित नकद ईनाम दे किया सम्मानित
Hisar News : पारिजात चौक पर 14 नवंबर 2024 वीरवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भागे। महिला के शोर मचाने पर, पारिजात चौक पर तैनात होमगार्ड राजेश ने आरोपियों का बीकानेर चौक तक पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने वाले होम गार्ड के जवान राजेश को आज पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने सजगता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने पर पीठ थपथपा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होम गार्ड के जवान हमारे प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस थानों, चौकियों और ट्रैफिक पुलिस में चोक चोराहो पर पुलिस के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते है। त्योहारी समय हो या VIP का आगमन, शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों और होम गार्ड के जवानों को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। होम गार्ड के जवान राजेश ने अपनी ड्यूटी लगन, ईमानदारी और बहादुरी से करते हुए चेन झपटमार को काबू किया। अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने के लिए होमगार्ड जवान राजेश बधाई का पात्र है और अन्य जवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

Leave a Comment