Photo 1741657477075.png

हनीट्रैप वूमैन की कहानी : लिफ्ट मांग मोबाइल नंबर लेती, फिर मिसकॉल

0 minutes, 6 seconds Read

Jind Haryana News : जींद में हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला की कहानी (Honeytrap Woman story )  सामने आई है। यह 8 लाख रुपए लेते पकड़ी गई थी। महिला पहले भी कई लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठ चुकी है। वह लिफ्ट मांगकर या फोन करने के बहाने लोगों को जाल में फंसाती थी। लिफ्ट मिलने पर वह कार में बैठने के बाद व्यक्ति का मोबाइल नंबर ले लेती। इसके बाद उस नंबर पर मिस कॉल मारकर बातचीत शुरू कर देती।

हनी ट्रैप में फंसाने के बाद वह समझौते के नाम पर उनसे पैसे मांगना शुरू करती। पैसे मिलने के 6 महीने बाद वह नया शिकार ढूंढने लग जाती। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 3 मामले ऐसे आ चुके हैं, जिनमें आरोपी महिला रुपए लेकर समझौता कर शिकायत वापस ले चुकी है।

screenshot_2025_0311_0618405243487455283187801 हनीट्रैप वूमैन की कहानी : लिफ्ट मांग मोबाइल नंबर लेती, फिर मिसकॉल
Jind Haryana News Today

रेप केस में समझौते के बदले 8 लाख रुपए मांगे

सदर थाना नरवाना में 8 जनवरी 2025 को उचाना कलां की एक महिला ने हिसार जिले के कापड़ो गांव के एक युवक पर रेप का मामला दर्ज करवाया। वहीं मामले की जांच कर रहे डी.एस.पी. अमित भाटिया को आरोपी युवक की मां ने शिकायत दी कि रेप का आरोप लगाने वाली महिला मामले को रफा-दफा करने के लिए 8 लाख रुपए मांग रही है। वह पहले ही 1 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे चुके हैं। डी.एस.पी. ने मामले की जांच सी. आई.ए. इंचार्ज सुखदेव सिंह को सौंपी। ए.एस. आई. रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

महिला सहित 3 गिरफ्तार, 1 फरार

8 मार्च को पुलिस ने नोटों के सीरियल नंबर नोट कर 8 लाख रुपए शिकायतकर्ता को सौंप दिए। आरोपी महिला ने पैसे लेने के लिए उचाना कलां में एक किराना दुकान पर बुलाया। यहां पर पैसे लेते ही सी.आई.ए. टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला के साथ में पकड़ा गया उसका साथी बलिंद्र कहसून गांव का रहने वाला है। इस मामले में टीम ने महिला के साथी जसमेर को भी पकड़ लिया है जबकि उसका चौथा साथी संदीप फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हनीट्रैप के 3 मामले

पहला मामलाः आरोपी महिला ने एक युवक से दोस्ती कर 5 लाख रुपए समझौते के नाम पर वसूले और शिकायत वापस ले ली। इसके बाद उसने दूसरा लक्ष्य ढूंढना शुरू किया।

दूसरा मामला : सड़क पर खड़े होकर एक व्यक्ति से नरवाना जाने के लिए लिफ्ट मांगी। यात्रा दौरान बातचीत शुरू की और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। 4 महीने बाद उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर समझौते के नाम पर 8 लाख रुपए वसूल लिए।

तीसरा मामला : एक व्यक्ति से फोन बंद होने का बहाना बनाकर कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। उसके नंबर से बात करने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। फिर मिसकॉल कर सम्पर्क बढ़ाया और बाद में रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी देकर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए।

6 महीने में नया टार्गेट ढूंढती थी महिला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पैसे कमाने के लिए उसने लोगों को हनी ट्रैप में फंसाना शुरू किया। महिला ने पूछताछ में पैसे ऐंठने के 3 केस बताए हैं। इनके अलावा अभी और केस सामने आ सकते हैं। आरोपी महिला हर 6 महीने में अपना लक्ष्य बदलती थी। गिरोह के अन्य सदस्य वीडियो रिकॉर्डिंग कर पीड़ितों पर समझौते का दबाव बनाते थे।

नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता काकड़ोद, हिसार राष्ट्रपति न्यूज, jind Accident News, Narnaund News, Hansi Crime News,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading