Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Holi celebrate in Haryana : होली फाग पर आप भी कुछ इस तरह का प्रोग्राम बनाए हुए हैं तो हो जाएं सावधान : पहुंच सकते हैं सलाखों के पीछे

होली 2024 ( Holi celebrate in Haryana ) के अवसर पर हुडदंग करने वालो पर रहेगी पुलिस की नजर, होगी सख्त कार्रवाई 

होली पर एक दूसरे को रंग लगाते हुए युवा। फाइल फोटो सोशल मीडिया।

      हरियाणा न्यूज टूडे : होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए हिसार पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिला पुलिस को त्योहार पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। Why are we celebrating Holi? क्योंकि होली का त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। 






     पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि होली के अवसर पर हुडदंग करने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व सतर्कता के साथ प्रभावी गश्त के निर्देश दिए है।  होली के शुभ अवसर पर किसी प्रकार का हुडदंग या शांति व्यवस्था भंग न  हो इसके लिए शरारती तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को त्योहार के अवसर पर कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने बारे निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

     पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि होली के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त हो वहा तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति से निपटे। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकलने वाले, बिना हेलमेट और ट्रैफिक के नियमो की अवहेलना करने वालो और शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ एल्को सेंसर की सहायता से नियमनुसार सख्त कार्रवाई करें।  

     पुलिस अधीक्षक ने आमजन को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील कि है कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए  पुलिस का हर संभव सहयोग करें। कुछ शरारती तत्व त्योहार की आड़ में किसी पुरानी रंजिश निकलने को कोशिश करते है इस तरह के व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। साम्प्रदायिक सदभावना बनाये रखे। बिना किसी भेदभाव के इस पावन पर्व का आनंद ले। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 
Hansi News : फंदे पर लटका मिला किशोर, गांव की ही लड़की को लिखा था लव लेटर
Haryana political News : युवा नेत्री सोनिया दुहन ने भाजपा पर साधा निशाना
सतरोल खाप के चबूतरे से ऐलान : हर गांव की दिल्ली में बनेगी झोपड़ी
Rohtak News Today 
Haryana News Today,
Palwal News Today 
Haryana results, 
Hisar News Today : बनभौरी एसबीआई बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप : नारनौंद क्षेत्र के किसान ने एसबीआई  मैनेजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
 Hisar News TodayHansi News Today , 
नारनौंद हल्के के गांव में ग्रामीणों ने अस्पताल पर जड़ा ताला

Share this content:

Exit mobile version