नए साल पर हिसार को मिलेगी विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, जाने कितने दिन पहले होगी ट्रेन की बुकिंग शुरू

0 minutes, 3 seconds Read

Hisar will get the gift of Vibhuti Express train

सुपरफास्ट ट्रेन विभूति एक्सप्रेस की सुविधा हिसार वासियों को भी जल्द ही मिल पाएगी। इसे ट्रेन को हिसार तक एक्सटेंड किया जाएगा। संभावना है कि यह ट्रेन अगले वर्ष जनवरी के मध्य से हिसार वासियों को भी उपलब्ध हो जाएगी। इससे हिसार वासियों को भी दिल्ली पहुंचने में 10 किलोमीटर कम तय करने होंगे। जिससे दिल्ली पहुंचने में करीब 35 मिनट कम लगेंगे।

हिसार से दिल्ली की दूरी 180 किलोमीटर है। लेकिन विभूति एक्सप्रेस को वाया महम-हांसी ट्रैक से हिसार लाया जाएगा। जिससे भिवानी में लगने वाला 25 मिनट का समय और महम-हांसी रूट से लाने पर हिसार पहुंचने पर 10 किलोमीटर का रास्ता कम हो जाएगा। पहले दिल्ली पहुंचने में जहां चार घंटे का समय लगता था। वहीं विभूति एक्सप्रेस से साढ़े तीन घंटे में ही दिल्ली पहुंच पाएंगे।

हिसार रेलवे अधिकारियों कि ओर से विभूति एक्सप्रेस को एक्सटेंड करने की मांग की गई थी। बीकानेर मंडल के रेलवे अधिकारियों ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी। हिसार के रेल अधिकारियों ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट व सुविधाओं की रिपोर्ट भेजी थी। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार विभूति एक्सप्रेस दिल्ली से रोहतक, रोहतक से पहला स्टेशन डोबवाली तक और डोबवाली से टर्न लेकर महम पहुंचेगी। इसके बाद महम से हांसी और हांसी से हिसार पहुंचेगी।

इससे भिवानी में लगने वाला 25 मिनट का पावर चेंज का समय बचेगा। साथ ही 10 किलोमीटर का रास्ता भी कम हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों से ट्रेन चलाने को लेकर क्लीयरेंस मांगी गई थी। हिसार रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन सहित अन्य सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। जिसके बाद ट्रेन को एक्सटेंड करने की अनुमति मिली है।

 

120 दिन पहले शुरू हो जाती है बुकिंग

विभूति एक्सप्रेस पूर्वी रेलवे की एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन है। यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से प्रयागराज रामबाग के बीच चलती है। हावड़ा से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन का नंबर 12333 है और विपरीत दिशा में चलने वाली ट्रेन का नंबर 12334 है। विभूति एक्सप्रेस में 2ए, 3ए, स्लीपर और जीएन क्लास की बोगियां हैं। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, और उत्तर प्रदेश राज्यों की सेवा करती है। ट्रेन में पेंट्री की सुविधा नहीं है और किराए में खाना शामिल नहीं है। इसकी टिकट बुकिंग 120 दिन पहले शुरू हो जाती है।

 

ए साल से बदला रेलवे का टाइम टेबल, दर्जनों ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, साप्ताहिक ट्रेन हुई नियमित 

दिल्ली हिसार वाया रोहतक महम हांसी रुट पर दौड़ेगी सुपर फस्ट ट्रेनें 


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading